Majeed Brigade Pakistan Train Hijack: बीते दिन पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की खबरें सुर्खियों में है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की विंग मजीद ब्रिगेड ने इस हाईजैक की जिम्मेदारी ली है। मजीद ब्रिगेड BLA का आत्मघाती संगठन है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना कई खतरनाक हमलों को अंजाम दे चुका है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) पर भी मजीद कई हमले कर चुका है।
मजीद ने दी वॉर्निंग
मजीद ब्रिगेड के आतंकियों ने बलूचिस्तान में ही जाफर एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया है। मजीद के लड़ाकों ने सुरंग में ट्रेन को हाइजैक किया और पाकिस्तानी एयरफोर्स को साफ शब्दों में धमकी दी है कि अगर उन्होंने हमला किया तो ट्रेन में मौजूद सभी लोगों को गोलियों से भून देंगे और ट्रेन को बम से उड़ा देंगे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक क्यों की गई? बलूचिस्तान के लड़ाकों ने बंधक बनाए 200 लोग
एंटी एयरक्राफ्ट गन से लैस
बता दें कि मजीद ब्रिगेड के लड़ाके एंटी एयरक्राफ्ट गन से लैस हैं, जो ट्रेन में बैठे-बैठे ही पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों को निशाना बना सकते हैं। हाईजैकर्स ने पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को भी मार गिराया है। पाक सेना ने ट्रेन की निगरानी के लिए ड्रोन भेजा था, जिसे हाईजैकर्स ने पल भर में चकनाचूर कर दिया है। मजीद ब्रिगेड के सारे लड़ाके फिदायीन हमलावर हैं, जो आत्मघाती हमला करके एक सेकेंड में पूरी ट्रेन को उड़ा सकते हैं।
BREAKING: Baloch Liberation Army
issues a chilling warning to China and Pakistan: “Withdraw from Balochistan if you don’t want to die”.
Balochistan is Not Pakistan!
& Pakistan is not Baloch!#Pakistan #PakistanTrainHijack #PakistanArmy #TRAIN #trainhijacked #BLA pic.twitter.com/vLi8E5ZZvi— Urban Secrets 🤫 (@stiwari1510) March 12, 2025
2011 में बनी मजीद ब्रिगेड
मजीद ब्रिगेड का गठन 2011 में हुआ था। दरअसल 1974 में अब्दुल मजीद बलोच नामक शख्स ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टों को भी मारने की कोशिश की थी। इस संगठन का नाम भी अब्दुल मजीद के नाम पर मजीद ब्रिगेड रखा गया है। मजीद ब्रिगेड शुरुआत से गुरिल्ला युद्ध करती थी। बाद में इसने पाकिस्तानी सैन्य काफिलों और ठिकानों पर हिट एंड रन की रणनीति अपनाई गई और अब मजीद ब्रिगेड आत्मघाती हमले करने के लिए जानी जाती है।
कई हमलों को दिया अंजाम
मजीद ब्रिगेड ने 2018 में CPEC पर काम करने वाले चीनी इंजीनियरों की बस पर हमला कर दिया था। 2020 में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज, 2024 में PNS सिद्दीक और क्वेटा रेलवे स्टेशन बॉम्ब ब्लास्ट में भी मजीद ब्रिगेड का हाथ था। मजीद ब्रिगेड का मकसद बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करवाकर एक अलग देश बनाने का है। 2007 में पाकिस्तान ने BLA को आतंकी संगठन घोषित किया था। ऐसे में मजीद ब्रिगेड को भी पाकिस्तान का आतंकी संगठन कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- हाईजैक ट्रेन से रिहा 350 लोग कौन? बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सरकार को क्या धमकी दी