---विज्ञापन---

Justin Trudeau क्यों दे रहे इस्तीफा? सियासी गलियारों में इन 3 कारणों की चर्चा

Justin Trudeau Resign Update: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान और पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन उनके इस्तीफे के कारणों का जिक्र भी सियासी गलियारों में है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 6, 2025 09:08
Share :
Justin Trudeau
Justin Trudeau

Justin Trudeau May Resign: कनाडा से बड़ी चौंकाने वाली खबर आ रही है। देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने खुद इसका ऐलान किया है कि वे प्रधानमंत्री का पद छोड़ने वाले हैं। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो आज या कल या इसी हफ्ते पद छोड़ देंगे। हालांकि ट्रूडो ने अभी यह नहीं बताया कि वे सार्वजनिक रूप से पद कब छोड़ेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि बुधवार को राष्ट्रीय लिबरल पार्टी के संसदीय दल की बैठक होने से पहले वह इस्तीफा दे सकते हैं।

वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो आगे क्या करेंगे? नया नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे या पॉलिटिक्स छोड़ रहे हैं। वहीं ट्रूडो के इस्तीफ के बाद देश में मध्यावधि चुनाव होंगे या नहीं? इस बारे में भी अभी कोई चर्चा नहीं है, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि ट्रूडो की लिबरल पार्टी में अंदरूनी कलह चल रही है और उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा है। दबाव बढ़ने से उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया है। सियासी गलियारों में ट्रूडो के इस्तीफे के पीछे एक नहीं 3 कारणों की चर्चा भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:George Soros को मिला US का सर्वोच्च सम्मान, भड़के Elon Musk ने कही ये बात

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के पीछे संभावित कारण

जनमत संग्रह का दबाव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में इस साल चुनाव होने हैं। जस्टिन ट्रूडो और लिबरल पार्टी जनमत सर्वेक्षणों में पीछे चल रही है। लिबरल पार्टी पियरे पोलिएवर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी से भी पीछे है। 31 दिसंबर को जारी नैनोस रिसर्च की सर्वे रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के मुकाबले 26 पॉइंट आगे है और कंजर्वेटिव पार्टी को 46.6% लोगों का समर्थन मिला है।

---विज्ञापन---

लिबरल पार्टी में कलह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लिबरल पार्टी के सांसद ट्रूडो से खुश नहीं हैं, इसलिए वे उनके साथ नहीं हैं। जनता में पार्टी के प्रति बढ़ते अंसतोष को देखते हुए वे उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। नीतिगत मतभेद भी उनके इस्तीफे की मांग को हवा दे रहे हैं।

अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे का एक कारण डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं। क्योंकि ट्रंप ने मंच से कई बार ट्रूडो को संयुक्त राज्य अमेरिका के 51वें राज्य के गवर्नर के रूप में परिभाषित किया है। उन्होंने कनाडा पर कब्जा करके उसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़ें:राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट में होंगे पेश, US के इतिहास में पहला मामला

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 06, 2025 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें