TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

क्लासमेट की मां के प्यार में पड़ा 33 वर्षीय युवक, करोड़ों के घर का दिया लालच और की शादी

Japanese Man Marries Old Lady: जापान में एक 33 साल के नौजवान को 54 साल की उम्रदराज महिला से प्यार हो गया. उनकी प्रेम कहानी इतनी गहरी और सच्ची थी कि लड़के ने महिला के घरवालों को मनाने के लिए करोड़ों का घर भी खरीद लिया. चलिए जानते हैं इन दोनों की अनोखी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.

Japanese Man Marries Old Lady: प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. इस बात का जीता जागता सबूत देने वाले जापान के इस कपल की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी समय से हो रही है. दरअसल, जापान के शिज़ुओका के एक 33 साल के युवक को अपनी उम्र से दोगुनी महिला से प्यार हो गया. ये महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी क्लासमेट की मां थी.

कैसे हुई थी मुलाकात?

33 साल के इसामु तोमिओका की मिडोरी (क्लासमेट की मां) से पहली मुलाकात स्कूल में पेरेट्ंस-टीचर मीटिंग में हुई थी. मगर इसके बाद वे कई सालों तक नहीं मिले थे. तोमिओका ने अपना दिल उस पहली मुलाकात में ही हार लिया था. इसके बाद जब वह मिले तब उनकी आयु 30 हो चुकी थी. वे क्लासमेट के सैलून में हेयर स्टाइलिंग के लिए आए थे. वहां उन्होंने फिर मिडोरी को देखा. इस बार मिडोरी भी उन्हें देख कर खुश हुई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-34 से 38 की उम्र में अफेयर क्यों करने लगती हैं महिलाएं? रिलेशनशिप कोच ने दिया जवाब

---विज्ञापन---

मिडोरी के दिल में भी हुआ था 'कुछ-कुछ'

जब सालों बाद दोनों की मुलाकात सैलून में हुई तो मिडोरी ने उन्हें सालों बाद देखकर खुशी जाहीर की. अब वह तलाकशुदा भी हो चुकी थी इसलिए तोमिओका ने अपने प्यार का इजहार करने का फैसला ले लिया था. पहले मिडोरी ने उनके प्यार को अपनाने से इंकार किया था क्योंकि दोनों के बीच लंबा एज गैप था. मगर तोमिओका की कोशिशों ने उनका दिल जीत लिया.

परिवार के विरोध को करोड़ों के घर से किया दूर

मिडोरी के परिवार ने दोनों के रिश्ते को अपनाने से मना कर दिया था. इसका कारण मिडोरी की उम्र थी. वे अब मां नहीं बन सकती थी. वहीं, तोमिओका जो यंग थे और एक अच्छी जिंदगी डिजर्व करते थे. लेकिन तोमिओका ने अपने प्यार को जिंदगी भर का साथ बनाने के लिए मिडोरी को कई सरप्राइज दिए. तोमिओका ने करीब 38 मिलियन येन का घर मिडोरी के लिए लिया. उन्होंने कई इवेंट्स अरेंज करवाएं, लव मैसेज भेजे और होटेल रूम को गुब्बारों और उनके प्यार को दिखाने वाली चीजों से सजाया.

दुनिया ने कबूला रिश्ता

अंत भला तो सब भला, इन दोनों की प्रेम कहानी का अंत भी सुकून भरा हुआ. तोमिओका की कोशिशों से दोनों के परिवार ने रिश्ते को कबूल कर लिया. जुलाई 2024 में दोनों ने धूमधाम से शादी की. अब तोमिओका मिडोरी की बेटी जो क्लासमेट थी उसके सौतेले पिता बन गए हैं. उनके पास पत्नी के साथ-साथ पोते पोतियों से भरा परिवार भी है.

ये भी पढ़ें-35 की उम्र तक शादी के ये 15 रूल्स सभी को होने चाहिए पता, मैरिज कोच ने कहा प्यार कभी नहीं होगा कम


Topics:

---विज्ञापन---