नई विश्व व्यवथा के आकार लेने और उसमें चीन और रूस के प्रमुख प्लेयर होने पर पुतिन ने कहा है कि रूस और चीन न्यू वर्ल्ड ऑर्डर को आकार दे रहे हैं। ऐसी बातें हो रही हैं कि New World Order को कोई आकार नहीं देता, समय के साथ वो खुद आकार लेता है। हम बस नई व्यवस्था को संतुलित रखने का प्रयास कर रहे हैं।
Israel Iran War Updates: ईरान और इजरायल में छिड़ी जंग का आज 9वां दिन है। 12 जून दिन गुरुवार को इजरायल ने ईरान पर ड्रोन-मिसाइल अटैक किया था। अमेरिका के ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि 8 दिन की लड़ाई में ईरान के हमले में इजरायल के करीब 25 लोगों की मौत हुई है और 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं इजरायल के हमले में ईरान के 640 लोग मारे जा चुके हैं और 1329 लोग घायल हुए हैं। दोनों देश काफी माली नुकसान भी उठा चुके हैं।
बीते दिन एक दूसरे पर दागी मिसाइलें
ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल लगातार मिसाइल अटैक कर रहा है। बीते दिन भी इजरायल ने ईरान की खोंडब और अराक न्यूक्लियर साइट पर हमला किया। देर रात ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक की। ईरान ने भी इजरायल में एक हॉस्पिटल पर मिसाइल अटैक किया। साथ ही इजरायल के बड़े सरकारी चैनल पर हमला करने की धमकी दी। ईरान और इजरायल में चल रहे युद्ध से जुड़े आज दिनभर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम ईरान का समर्थन करते हैं और उसके शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के अधिकार का समर्थन करते हैं। कुछ लोग पूछते हैं कि हमें कुछ ज्यादा करना चाहिए, रूस के ज्यादा करने का मतलब क्या है।
ईरान इजराइल युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज की बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में लड़ाई को तुरंत खत्म करने की मांग की। मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुंटेरास ने हमले बंद करने की अपील करते हुए कहा- 'शांति को एक मौका दें'
इजराइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत ने कहा कि देश तब तक नहीं रुकेगा, जब तक ईरान का परमाणु खतरा खत्म नहीं हो जाता।
इजराइली सेना ने कहा कि शुक्रवार को ईरान पर नए हमले किए, जिसमें देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में मिसाइल लांचरों को निशाना बनाया गया। बयान में कहा गया, "कुछ समय पहले इजराइली वायुसेना ने दक्षिण-पश्चिमी ईरान में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों पर हमला किया।
करीब 600 भारतीय छात्र इस वक्त बाहर निकाले जाने के लिए ईरान के मशहद में इंतजार कर रहे हैं। नए इंतजाम के तहत छात्रों को 3 खेप में स्पेशल फ्लाइट्स में सीधे मशहद से दिल्ली लाया जायेगा। ज्यादातर छात्र जम्मू कश्मीर के हैं। मशहद से दिल्ली की पहली फ्लाइट आज रात 11.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी जबकि दूसरी शनिवार सुबह और तीसरी शनिवार शाम पहुंचेगी।
ईरान की महान एयरलाइंस से भारतीय छात्र आज से कल तक 3 फ्लाइट्स से लौटने वाले हैं। ईरान ने खास भारत के लिए मशहद से दिल्ली के लिए 3 उड़ान देने का फैसला किया है।
* पहली उड़ान आज रात 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी
* दूसरी उड़ान शनिवार को सुबह 10.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी
* तीसरी उड़ान शनिवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी
तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष "ऐसे बिंदु पर पहुंच रहा है जहां से वापसी संभव नहीं है"।
इजराइल के कई इलाकों में ईरान ने मिसाइल से हमला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान ने 20 से अधिक मिसाइल दागी है।
ईरान से तीन विमान मस्कट के लिए रवाना हुए हैं। ओमान दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर रहा है।
Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने इजरायल के हमले से ईरान में हुए जानी नुकसान के आंकड़े जारी किए। ग्रुप की ओर से बताया गया हैकि ईरान में इजरायली सेना के हमलों में अब तक कम से कम 657 लोग मारे गए हैं। 2037 लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में 263 नागरिक और सुरक्षा बलों के 164 जवान शामिल हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान और इजरायल युद्ध ने अमेरिका की आंतरिक राजनीति को भी 2 धड़ों में बांट दिया है। ईरान और इजरायल के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और उनके प्रतिनिधि राजनितिक रूप से सही पोजीशन लेने को मजबूर हैं। न्यूयॉर्क शहर में ईरान और इजरायल के झंडे लिए अमेरिकी नागरिक अपने तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप के युद्ध से जुड़े फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: लेबनान में संसद में स्पीकर, सबसे सर्वोच्च शिया नेता और हिजबुल्लाह के करीबी सहयोगी नबीह बेरी ने यह बयान दिया है। उनका कहना है कि लेबनान के समर्थन की जरूरत ईरान को नहीं, इजरायल को है। बेरी ने गुरुवार रात स्थानीय MTV न्यूज से बातचीत में यह बयान दिया। बता दें कि चर्चा है कि ईरान का समर्थन करने के लिए हिजबुल्लाह को एक्टिव किया जाएगा या नहीं। ऐसे में बेरी का यह बयान हिजबुल्लाह की तरफ से स्पष्टीकरण है कि वह जंग में ईरान का साथ नहीं देगा, लेकिन ईरान लेबनान पर यह तर्क देते हुए दबाव डाल सकता है कि अगर अमेरिका ने इजरायल का साथ जंग में दिया तो वह ईरान की तरफ से रणक्षेत्र में उतरे।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान की एयर स्ट्राइक से इजरायल के हाइफा शहर में भारी तबाही मची है। इजरायल की बिजनेस वेबसाइट 'Calcalist' ने रिपोर्ट किया है कि दक्षिणी तेल अवीव स्थित Weizmann Institute of Science को ईरान के मिसाइल हमले के कारण करीब 572 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
Israel Iran War LIVE Updates: जेनेवा में ईरान के विदेश मंत्री Abbas Araghchi को UN Human Rights Council की बैठक में बोलने के लिए बुलाया गया है। हालांकि मानवाधिकारों को लेकर ईरान के ट्रैक रिकॉर्ड को लेकर Araghchi के यूनाइटेड नेशन्स में बोलने को लेकर बहुत विरोध है, फिर भी मौजूदा परिस्थितियों के हवाले से आज वे बोल सकेंगे, यह तय है, लेकिन स्पीच से पहले Araghchi की मुलाकात E3 (UK France Germany) देशों के विदेश मंत्रियों से होगी। यह मुलाकात ईरान इजरायल युद्ध में शांति बहाली की कोशिशों पर होगी। इस कोशिश में क्या प्रगति होती है? इस पर सबकी नजर है।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल की एयरफोर्स ने तेहरान में बीती रात कई हमले किए, जिनमें ईरान के सैन्य ठिकानों और एक न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर को निशाना बनाया गया। IDF के अनुसार, इन हमलों में 60 से अधिक लड़ाकू विमानों ने भाग लिया और 120 बम गिराए। टारगेट तेहरान की मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट थी, जहां मिसाइल के पुर्जे बनाए जाते हैं और मिसाइल इंजन ढालने के लिए कच्चा माल तैयार किया जाता है। हमलों में ईरान के SNDP परमाणु परियोजना के मुख्यालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया है, जो पहले भी संघर्ष के दौरान निशाने पर आ चुका है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान की मिसाइल ने इजरायल के दक्षिणी शहर Be'er Sheva में माइक्रोसॉफ्ट बिल्डिंग के पास हमला किया। माइक्रोसॉफ्ट बिल्डिंग Gav-Yam Negev टेक पार्क में स्थित है। यह इजरायल के सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी केंद्रों में से एक है। यह केंद्र साइबर सिक्योरिटी और AI टूल्स विकसित करता है और इजरायली Ops में मददगार है। हमले में कई वाहन जल गए और माइक्रोसॉफ्ट की बिल्डिंग को भारी नुकसान होने की सूचना है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के विदेश अब्बास अराकची आज 3 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट और जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से उनकी मुलाकात होगी। बैठक में यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख काजा कैलास भी हिस्सा लेंगे। यह तीनों देश इजरायल और ईरान की जंग खत्म करना चाहते हैं। क्योंकि यूरोप के देश चाहते हैं कि तनाव कम हो और जंग रुक जाए। क्योंकि अगर अमेरिका किसी भी कारण से जंग में शामिल हो गया तो पूरी दुनिया के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी। फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ पहले भी ईरान के साथ परमाणु समझौता कर चुके हैं। एक बार फिर ईरान से समझौता करने की कोशिश की जा रही है।
Israel Iran War LIVE Updates: कतर स्थित अमेरिका का Al Udeid Airbase अब खाली नजर आ रहा है। यह एयरबेस मध्य पूर्व में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों में से एक है। सैटेलाइट की तस्वीरों से साफ है कि अमेरिका के सैन्य विमान अब इस बड़े अमेरिकी बेस के टरमैक पर नजर नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ईरान के संभावित हवाई हमलों से बचाने के लिए उन्हें कहीं और भेज दिया गया है। इस बेस पर पहले कई सैन्य विमान तैनात थे, जिनमें Refuelling और Cargo विमानों के अलावा युद्धक विमान शामिल थे। सभी विमानों को मध्य पूर्व या यूरोप के अन्य एयर बेसों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
Israel Iran War LIVE Updates: मॉस्को ने अमेरिका और इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल या अमेरिका ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को मार दिया तो यह सही नहीं होगा। मॉस्को के राष्ट्रीय प्रवक्ता पेस्कोव ने कहा है कि खामेनेई की हत्या ईरान के अंदर कट्टरपंथी भावनाओं को और बढ़ाएगा और यह विवाद समस्यायों का अंबार (पैंडोरा बॉक्स) लगा देगा, जिसका खामियाजा पूरी दुनिया को उठाना पड़ सकता है।
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख ने IAEA प्रमुख को एक पत्र लिखा है। इसमें उसके महानिदेशक (DG) की ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमले को लेकर दिखी निष्क्रियता की आलोचना की है। ईरान का मानना है कि उन्हें इन हमलों की निंदा करना चाहिए। ईरान अब कानूनी कदम उठाएगा। खास तौर से उन कार्रवाइयों के संबंध में जो महानिदेशक द्वारा व्यक्तिगत रूप से नहीं की गईं।
Israel Iran War LIVE Updates: जेनेवा में ईरान के विदेश मंत्री Abbas Araghchi ने आज होने वाली E3 ( UK France Germany) के विदेश मंत्रियों से मुलाकात से पहले कहा कि युद्धबंदी अगर अभी हुई तो फिर से युद्ध होगा। IRGC प्रमुख Major Gen Mohsen Rezaei का कहना है कि इस समय इजरायल कमजोर स्थिति में है। उसे युद्धविराम के जरिए खुद को फिर से मजबूत करने का मौका नहीं देना चाहिए। हमने अपनी सैन्य क्षमताओं का 30% से भी कम उपयोग किया है। हम धीरे-धीरे युद्ध को तेज कर रहे हैं।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग का कहना है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ जंग में साथ न दे तो भी हम तैयार हैं। अगर अमेरिका जंग में शामिल होने से इनकार करता है तो भी ईरान का सफाया करने के लिए इजराइल तैयार है। इजरायल को पता है कि क्या करना है। इजरायल ने दिखा दिया है कि उसकी सेना को अपना काम करना आता है। दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते तनाव में डिप्लोमेसी भी एक रास्ता हो सकती है।
Israel Iran War LIVE Updates: IRGC के प्रमुख Major Gen Mohsen Rezaei ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि ईरान के परमाणु स्थलों को इजरायली हमलों से पहले खाली करा लिया गया था। Rezaei का यह भी दावा है कि परमाणु सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है, लेकिन वैज्ञानिक, फैक्ट्रियां अभी भी काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमें मार्च में ही पता चल गया था कि युद्ध होकर रहेगा। इसलिए हमने मिसाइल उत्पादन और साइबर सिक्योरिटी में 5/6 गुना का इजाफा करके अपनी तैयारी तेज कर दी थी।
Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका फिलहाल ईरान और इजरायल युद्ध में दखल नहीं देगा। राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने सुनाया, जिसके अनुसार ईरान के साथ बातचीत होने की संभावना है और यह बातचीत निकट भविष्य में हो सकती है। बातचीत के आधार पर 2 सप्ताह में तय किया जाएगा कि अमेरिका युद्ध में हिस्सा लेगा या नहीं।
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल ने बीते दिन ईरान की खोंडब और अराक न्यूक्लियर साइट पर हमला किया। दोनों साइट हैवी वॉटर रिएक्टर हैं, जहां प्लूटोनियम बनाया जाता है। इजरायल ने हमला करने से पहले इलाकों को खाली करने की चेतावनी दे दी थी। इजरायल के फाइटर जेट्स ने गुरुवार देर रात ईरान की राजधानी तेहरान में भी एयर स्ट्राइक की। वहीं ईरान ने इजरायल के 'चैनल-14' पर हमला करने की धमकी दी। ईरान ने चैनल को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का माउथ पीस बताया है। ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर भी मिसाइलें दागी हैं। एक मिसाइल सोरोका हॉस्पिटल पर गिरी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल पर हमला होने से PM नेतन्याहू बौखला गए और उन्होंने कहा कि अब ईरान से कोई बात नहीं होगी। अंजाम पूरी दुनिया देखेगी।