Israel Hamas War Ceasefire Deal: इजराइल हमास जंग को शुरू हुए 45 दिन हो चुके हैं। इस बीच जंग को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। न्यूयाॅर्क टाइम्स की मानें तो दोनों पक्ष ही जल्द ही सीजफायर का ऐलान कर सकते हैं। इजराइली पीएम नेतन्याहू ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जल्द एक अच्छी खबर मिल सकती है। देर रात तेल अवीव में नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग की। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हमास 50 से अधिक बंधकों को रिहा कर सकता है वहीं उधर इजराइल भी फिलिस्तीनियों को रिहा कर सकता है।
हालांकि रिहाई केवल बच्चों और महिलाओं की होगी। हालांकि इजराइली पीएम ने इसके साथ यह भी कहा कि इजराइल हमास के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा। हालांकि बंधकों को रिहा करने के लिए अस्थाई सीजफायर लागू हो सकता है। सीजफायर कितने दिनों का होगा। इसको लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगर कुछ दिन के लिए भी जंग रूकती है तो ये बहुत अच्छी खबर है।
डील का इजराइल में विरोध शुरू
बता दें कि रविवार को हमास प्रमुख इस्माइल हानिए ने भी सीजफायर की बात की थी। वहीं यरूशलम पोस्ट के अनुसार हमास के हमले में मारे गए इजराइलियों के परिजनों ने किसी भी तरह की डील का विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आतंकियों को रिहा किया गया तो विरोध किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि अब कभी भी हमास के आतंकी हम लोगों पर हमला नहीं करेंगे। आतंकियों को किसी भी कीमत पर रिहाई नहीं देनी है।
NEW: “We are now very close,” President Biden says of a hostage deal between Israel and Hamas. Biden adding he doesn’t “want to get into the details because nothing is done until it’s done.” Israeli PM Netanyahu is meeting with his war cabinet right now. pic.twitter.com/qsDtA3Szu2
---विज्ञापन---— MSNBC (@MSNBC) November 21, 2023
सीजफायर में इन देशों की अहम भूमिका
इस सीजफायर के पीछे अमेरिका, कतर और तुर्किये की अहम भुमिका है। तुर्किये के प्रेसिडेंट तैयप एर्दोगन ने इस बात खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सीजफायर के लिए हमारे विदेश मंत्री और कतर कई दिनों से साथ काम कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि इस मुश्किल का हल निकलेगा और इससे जुड़े तमाम पक्षों से बातचीत करते रहेंगे।
भारत हमेशा फिलिस्तीन की आजादी का पक्षधर- रुचिरा
उधर यूएन में सोमवार को गाजा पर चर्चा हुई। चर्चा में भाग लेते हुए भारत की स्थायी राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत शुरू से ही आजाद फिलिस्तीन का हिमायती रहा है। भारत दुनिया में हो रही हर उस कोशिश के साथ हैं जिससे गाजा में बने मानवीय हालात सुधर सकें। उधर सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग में ओआईसी की एक बैठक हुई। बैठक में सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल ने कहा कि हमें तुरंत लड़ाई और हत्याएं रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि गाजा में मानवीय मदद भेजी जा सकें। वहीं चीन केे विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन मुस्लिम देशों का अच्छा दोस्त है। चीन हमेशा से फिलिस्तीन के अधिकारों और हितों का हिमायती रहा है।