Israel Hamas Gaza War : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर अब नेतन्याहू की प्रतिक्रिया आई है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि गाजा में चल रही लड़ाई में इजराइल ने जिस तरह की नैतिकता दिखाई है उसका कोई मुकाबला नहीं है। तेल अवीव में एक कैबिनेट बैठक के दौरान नेतन्याहू ने यह भी कहा कि गाजा में हमारी रक्षात्मक लड़ाई की नैतिकता और न्याय बेजोड़ है और हम इसे जारी रखेंगे।
'गाजा में नरसंहार हम नहीं हमास कर रहा है'
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीजे में इजराइल के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था और कहा था कि यह देश गाजा में नरसंहार कर रहा है। इसे लेकर नेतन्याहू ने दक्षिण अफ्रीका को संबोधित करते हुए कहा कि नरसंहार करने वाले हम नहीं हैं बल्कि यह काम हमास के आतंकी कर रहे हैं।