Girl Raped Beaten Till Death in Iran: ईरान आजकल बगावत की दहलीज पर खड़ा है। एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बाद ईरान के लोग बदले की आग में सुलग रहे हैं। कभी भी ईरान सरकार और पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट सकता है। दरअसल, ईरान में एक लड़की सिर्फ अंडरगारमेंट्स में सड़कों पर घूमती दिखी। ऐसा करने पर लड़की को सजा दी जा सकती है। ईरान में कानून है किसी भी महिला को फांसी देने के पहले या पुलिस द्वारा मारने के पहले उसका बलात्कार किया जाता है, ताकि वह नापाक हो जाए और उसे जन्नत में जगह मिले।
लड़की के साथ भी वही किया जा सकता है। मामले का कनेक्शन हिजाब से है, जिसका विरोध लड़की जता रही थी और उसने मिसाल कायम करने के लिए ऐसा किया। लोगों के रोकने के बावजूद लड़की ने विरोध जताया और पलटवार में उसने कहा कि अगर मेरी जान जाने से ईरान का भला होता है तो सजा मंजूर है। उसे बस इस देश की महिलाओं की किस्मत बदलनी है।
When Iranian police attacked a girl at Tehran University for not following the hijab rule, she removed her clothing and sat in protest. She has since been arrested by IRGC intelligence and taken to an unknown location.
---विज्ञापन---— Habib Khan (@HabibKhanT) November 2, 2024
इसलिए अंडरगारमेंट्स में घूम रही थी लड़की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम अहू दरयाई है। वह तेहरान की आजाद यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। वह अंडरगारमेंट्स में घूम रही थी, क्योंकि उसने सरकार के द्वारा तय किए गए नियमों के हिसाब से कपड़े नहीं पहने थे। वह यूनिवर्सिटी के सामने वाली सड़क से बिना हिजाब के गुजर रही थी। इलाके में तैनात ईरान के मोरल पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोका तो हिजाब पहनकर आने को कहा, लेकिन वह विरोध करने लगी। इस पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। लड़की ने भी पुलिस वालों पर हाथ उठाया तो एक पुलिस कर्मचारियों ने उसकी कमीज फाड़ दी।
फिर लड़की ने खुद अपनी पेंट उतार दी और सिर्फ अंडरगारमेंट्स में तेहरान की सड़कों पर चहलकदमी करती रही। लोग चिल्लाते रहे कि तुम्हें मार दिया जाएगा, लेकिन लड़की के अंदर मौत का डर खत्म हो चुका था। लड़की के पिता ने कहा कि अल्लाह मेरी बेटी को दोबारा ईरान में पैदा मत करना और किसी भी बेटी को दोबारा ईरान में पैदा मत करना, यह नर्क है, यह जहन्नुम है।
इस लड़की के बारे में अब जाकर विस्तार से खुलासा हो रहा है।
यह लड़की तेहरान यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी यह यूनिवर्सिटी के सामने की सड़क में बिना हिजाब के जा रही थी।
तभी ईरान के मोरल पुलिस कर्मचारियों ने इसे रोका इसे मारे फिर इसने भी हाथ उठाया तो एक पुलिस कर्मचारियों ने इसकी कमीज… pic.twitter.com/zug8SgXHYJ
— Sunil Singh (@iRamBhakt108) November 3, 2024