भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन मिसाइल परीक्षण किया। यह परीक्षण पाकिस्तान द्वारा अपनी सैन्य तैयारियों को दिखाने के लिए किया गया, जबकि भारत भी अपनी ताकत प्रदर्शित कर रहा है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति और भी गंभीर हो गई है। पाकिस्तान ने अपने मिसाइलों का परीक्षण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया वहीं भारत ने भी सैन्य अभ्यास और ऑपरेशनल तैयारियों के साथ जवाब दिया। इस बढ़ते तनाव में, दोनों देशों के रिश्तों में अनिश्चितता और खतरा बढ़ता जा रहा है।
पाकिस्तान ने फिर किया मिसाइल परीक्षण
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को एक नई मिसाइल का परीक्षण किया। यह मिसाइल ‘फतह’ नाम की थी, जो 120 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है। यह परीक्षण पाकिस्तान के एक सैन्य अभ्यास ‘एक्सरसाइज सिंधु’ के दौरान किया गया। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने एक और मिसाइल ‘अब्दाली वेपन सिस्टम’ का परीक्षण किया था, जो 450 किलोमीटर तक मार कर सकती है। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन मिसाइल परीक्षणों का मकसद सेना की तैयारियों और तकनीकी क्षमताओं को जांचना था। खास तौर पर यह देखा गया कि मिसाइल की नेविगेशन प्रणाली (जो उसे सही दिशा दिखाती है) और उसकी सटीकता कितनी अच्छी है।
Pakistan conducts its 2nd missile test in a week, showcasing a 120km-range missile with advanced navigation. Officials hail readiness, India terms it “reckless provocation.” Tensions simmer in South Asia.#Pakistan #MissileTest #SurfaceToSurface #HindustanHerald #HeraldNews pic.twitter.com/VaK3YSUOSe
— Hindustan Herald (@hindustanherald) May 5, 2025
---विज्ञापन---
पहलगाम हमले से बढ़ा तनाव
यह सैन्य गतिविधियां तब हो रही हैं जब कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक गुट ने ली थी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने इस हमले के बाद कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को रोकना और पाकिस्तान के नागरिकों को दिए गए वीजा को रद्द करना शामिल है।
भारत ने दिखाई अपनी सैन्य ताकत
भारत ने भी अपनी सैन्य ताकत दिखाने में कोई देर नहीं की। हाल ही में भारत ने ‘आक्रमण’ नामक एक बड़ा सैन्य अभ्यास किया, जिसमें राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान और देश के सबसे अच्छे पायलटों ने हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना ने भी अपनी तैयारियों को दिखाया। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना ने पहली बार “लैंड एंड गो” ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे यह संदेश गया कि भारत की रणनीतिक ताकत मजबूत है।
नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण हालात
पाकिस्तान ने 4-5 मई की रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के लगातार 11वीं बार गोलीबारी की। भारत ने इसका कड़ा जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को पूरी “ऑपरेशनल फ्रीडम” दे दी है, यानी अब भारतीय सेना पहलगाम हमले का जवाब अपने तरीके से दे सकती है। ऐसे में दोनों परमाणु ताकतों के बीच स्थिति बहुत संवेदनशील हो गई है और इस इलाके में शांति बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है।