India China Border Dispute: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन साल से जारी तनाव को कम करने की कवायद जारी है। इसकी कड़ी में भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की बैठक हुई है। ये बैठक 13 और 14 अगस्त को भारतीय सीमा में चुशुल-मोल्डो में हुई। इस बैठक में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने बातचीत के जरिए सभी मसलों को शीध्र सुलझाने की बात कही।
इस बीच खबरें आ रही है कि 22 से 24 अगस्त के बीच दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित BRICS देशों कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है।
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक लगातार दो दिनों तक हुई हो। भारत की ओर से इस बैठक का नेतृत्व 19वें कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली और चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर ने किया।
इस वार्ता के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने दोनों पक्ष की ओर से एक साझा बयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर तनाव (India China Border Dispute) के बचे मुद्दों का सकारात्मक समाधान निकालने के लिए गहन और रचनात्मक चर्चा की।
भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 19वां दौर 13-14 अगस्त को भारतीय सीमा पर चुशुल-मोल्डो सीमा बैठक बिंदु पर आयोजित किया गया था। दोनों पक्षों के बीच पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर शेष मुद्दों के समाधान पर सकारात्मक, रचनात्मक और गहन चर्चा हुई। नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के… pic.twitter.com/j0hKauwB21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023
साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव के शेष बचे मसलों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता की गति को बनाए रखने पर भी सहमति बनी। साथ ही दोनों पक्षों ने तनाव वाले जगहों पर भी शांति-व्यस्था बनाए रखने की बातें कही।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भारत ने चीन से साफ-साफ कहा है कि तनाव वाले स्थानों पर तनाव (India China Border Dispute) खत्म या फिर शांति स्थापित नहीं होती, दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य और स्थिर नहीं हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Elon Musk X: न्यूज वेबसाइट्स समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर मस्क की नई चाल! जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि पैंगोंग झील क्षेत्र में जून 2020 में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव लगातार जारी है और दोनों ओर से बड़ी संख्या में सेना तैनात है।
हालांकि दोनों पक्षों की ओर से तनाव के खत्म (India China Border Dispute) करने और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए लगातार सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता जारी है। इन राजनयिक और सैन्य बातचीत के बाद दोनों देशों ने कई इलाकों से अपने-अपने सैनिकों को हटा लिया है। लेकिन डेपसांग और डेमचोक समेत कई जगहों पर अभी भी दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है।