Trying to Smuggle 68 iPhones In China: महंगे और स्मार्ट मोबाइल फोन की चोरी आम बात है, लेकिन चीन में एक साथ 68 आईफोन की स्मगलिंग करने की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह शख्स चीनी अधिकारियों को बेवकूफ बनाकर सभी आईफोन लेकर फरार हो जाता, लेकिन सतर्कता और अपने लुक की वजह से आखिकार वह पकड़ गया। सोशल मीडिया पर अब इसकी खूब चर्चा हो रही है।
संदेहजनक था व्यक्ति का व्यवहार
पूरा मामला पिछले महीने की 31 जुलाई का है। हुआ यूं कि यह शातिर शख्स चीन के किंगडाओ पोर्ट पर पहुंचा और वह कस्टम के अधिकारियों को चकमा देकर निकलने की कोशिश करने लगा। उसने यह जानकारी भी अधिकारियों को नहीं दी कि उसके पास आईफोन हैं। इस बीच वहां तैनात अधिकारियों को शातिर शख्स की शारीरिक भाषा और व्यवहार देखकर उस पर संदेह होने लगा।
शरीर में छिपाए गए थे आईफोन्स
पोर्ट पर सुरक्षा में तैनात चीनी कस्टम अधिकारियों ने बारीकी से जांच की तो उस व्यक्ति की शक्ल और पोशाक से संदेह हुआ। वह गहरे नीले रंग की शर्ट पहने हुए था और उसका शारीरिक अनुपात अजीब तरह से तिरछा लग रहा था। संदेह होने पर अधिकारियों ने उसकी बारीकी से जांच की तो उसके पास 68 पुराने आईफोन बरामद हुए। ये आईफोन शख्स के शरीर के कई हिस्सों में चिपकाए हुए थे, जैसे उसकी कलाई, पैर के निचले हिस्से में और उसके पेट के ऊपर।
ब्लैक में बेचने की जुगत में था शख्स
ये आईफोन्स लेटेस्ट मॉडल के थे, जिन्हें चिपकने वाली टेप का उपयोग करके सावधानीपूर्वक उसके फ्रेम के चारों ओर लपेटा गया था। जांच के बाद आईफोन मिलते ही उस शख्स को कस्टम अधिकारियों ने दबोच लिया। पूछताछ में वह यह नहीं बता पाया कि इतने सारे आईफोन क्यों ला रहा है? हालांकि, अधिकारियों ने अनुमान लगा लिया कि इतने सारे आईफोन ब्लैक में बेचने के लिए जा रहा होगा।
यहां पर बता दें कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अवैध कारोबार के तहत इन आईफोन की ब्लैक मार्केट में जबरदस्त मांग है, क्योंकि लोग भी सस्ते होने के चक्कर में इन्हें खरीदने में रुचि लेते हैं। चीन से इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि चीन समेत कई अन्य देशों में भी उचित करों का भुगतान किए बिना सामान आयात करना अवैध है।