TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

हमास ने दुनिया को चौंकाया, मां-बेटी को ‘मानवीय कारणों’ से किया रिहा

Hamas Released US Hostages: हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने बताया कि मानवीय कारणों से दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है।

Hamas released US Hostage mother daughter for 'humanitarian reasons'
Hamas Released US Hostages: इजरायल-हमास के बीच पिछले 14 दिनों से जारी जंग में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के आतंकी हमलों को इजरायल ने मानवता पर प्रहार बताया है, लेकिन इस बीच हमास ने एक फैसला लेकर दुनिया को चौंका दिया। हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हमास की सशस्त्र शाखा इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने 'कतर की मध्यस्थता' के प्रयासों के जवाब में मानवीय कारणों से दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है। ये बंधक एक मां और उसकी बेटी हैं। दरअसल, इस मामले में कतर ने मध्यस्तता की है। हालांकि इजरायल और अमेरिका ने इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

दुनिया को साबित करने के लिए किया

अबू उबैदा ने कहा कि उन्होंने नागरिकों को मानवीय कारणों से अमेरिकी लोगों और दुनिया को यह साबित करने के लिए रिहा किया है कि जो बाइडेन और उनके फासीवादी प्रशासन द्वारा किए गए दावे झूठे और निराधार हैं। हमास का कहना है कि उसके पास लगभग 200 बंधक हैं। जबकि 50 अन्य को एन्क्लेव में अन्य सशस्त्र समूहों ने पकड़ रखा है। हवाई हमलों में 20 से अधिक बंधक मारे गए हैं। ये भी पढ़ें: Israel hamas war : लेबनान बॉर्डर के नजदीकी शहर से 20 हजार से अधिक लोगों को हटाएगा इजरायल

इजरायल जमीनी आक्रमण के लिए तैयार

दूसरी ओर इजरायल का कहना है कि वह हमास का सफाया करते हुए बंधकों को मुक्त कराने के लिए कार्य करेगा। जमीनी आक्रमण के लिए इजरायल ने टैंक और सैनिकों को तैनात कर दिया है। फिलिस्तीनियों को गाजा के उत्तर को खाली करने के लिए कहा है। इजरायल ने यह भी कहा है कि जब तक इजरायली बंधकों को मुक्त नहीं किया जाता, तब तक एन्क्लेव की उसकी पूर्ण नाकाबंदी का कोई अंत नहीं होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.