---विज्ञापन---

अमेरिकी राष्ट्रपति 7 सितंबर को पहुंचेंगे दिल्ली, इस दिन जो बाइडेन और पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit PM Modi Joe Biden Meet : जी20 के 18वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है। 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के सबसे ताकतवर नेता दिल्ली पहुंचने वाले है। इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 2, 2023 12:06
Share :
G20 Summit PM Modi Joe Biden Meet hold bilateral meeting on 8th september
PM Narendra Modi, US President Joe Biden

G20 Summit PM Modi Joe Biden Meet : जी20 के 18वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है। 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के सबसे ताकतवर नेता दिल्ली पहुंचने वाले है। इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) 7 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच रहे है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इसके एक दिन बाद 8 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

---विज्ञापन---

व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडन सात सितंबर यानी गुरुवार से भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान जो बाइडन G20 समूह के नेतृत्व की सराहना भी करेंगे।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार इसके अगले दिन 9 और 10 सिंतबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान G 20 सदस्य देशों के आला नेता स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि 1999 में स्थापित जी 20 के समूह में 19 देश शामिल हैं। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, जापान, ब्राजील, जर्मनी, भारत, कनाडा, चीन, रूस, फ्रांस, जर्मनी, यूके, इंडोनेशिया, इटली, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और यूरोपीय संघ।

यह भी पढ़े- सफलता की एक और इबारत लिखने की तैयारी में ISRO, जानें क्या है मिशन शुक्रयान

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 02, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें