---विज्ञापन---

Video: बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी आग, घंटों बाद पाया गया काबू

Dubai Tower Fire: दुबई में सोमवार को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के बगल में 35 मंजिला ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। आग पर घंटों बाद काबू पा लिया गया और इमारत में मौजूद को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाल लिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स गगनचुंबी इमारत में आग की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 8, 2022 12:33
Share :

Dubai Tower Fire: दुबई में सोमवार को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के बगल में 35 मंजिला ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। आग पर घंटों बाद काबू पा लिया गया और इमारत में मौजूद को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाल लिया गया।

सोशल मीडिया यूजर्स गगनचुंबी इमारत में आग की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में 8 बुलेवार्ड वॉक टॉवर की संरचना के किनारे आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Passenger Plane Crashes: तंजानिया में विक्टोरिया झील में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 23 को बचाया गया

 

---विज्ञापन---

बुर्ज खलीफा के पास स्थित इमारत में आग लगने के बाद काले निशान दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमारत एमार द्वारा 8 बुलेवार्ड वॉक नाम के टावरों की एक श्रृंखला का एक हिस्सा है। दुबई पुलिस और नागरिक सुरक्षा ने तुरंत आग की बात स्वीकार नहीं की और एमार ने अभी तक आग पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

रिपोर्टों से पता चला है कि दुबई में ऊंची गगनचुंबी इमारतों में आग की एक श्रृंखला रही है जिसने ऐसी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अभी पढ़ें क्या फिर से कोरोना की नई लहर आने वाली है? जानें, WHO की चीफ साइंटिस्ट का जवाब

अप्रैल में, दुबई के लक्ज़री स्विसोटेल अल मुरूज होटल में बुर्ज खलीफा के सामने एक और आग लगने की सूचना मिली थी। 2015 में नए साल की पूर्व संध्या पर बुर्ज खलीफा के पास दुबई के सबसे महंगे होटलों और आवासों में से एक एड्रेस डाउनटाउन में भीषण आग लग गई थी।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 08, 2022 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें