Elon Musk Girl Friend Shivon Zilis: सेशल नेटवर्किंग साइट X के फाउंडर, स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। अमेरिका के ब्लेयर हाउस में दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान एलन मस्क के साथ उनकी महिला मित्र शिवोन जिलिस और उनके तीनों बच्चे भी थे, जो प्रधानमंत्री मोदी से मिले।
इस मीटिंग की तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X हैंडल से ट्वीट कीं। वहीं मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क के तीनों बच्चों से हाथ मिलाया और उन्हें तोहफे भी दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क के बच्चों को 3 पुस्तकें नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र तोहफे में दी।
It was also a delight to meet Mr. @elonmusk’s family and to talk about a wide range of subjects! pic.twitter.com/0WTEqBaVpT
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
ट्रंप की डिनर पार्टी में भी दिखी थी शिवोन
बता दें कि एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में भी शिवोन जिलिस के साथ नजर आए थे। शिवोन का उनके और उनकी कंपनी न्यूरालिंक के साथ खास कनेक्शन बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिवोन एलन मस्क के साथ और इवांका ट्रंप से बातचीत करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में शामिल जेफ बेजोस, उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज भी दिखे थे।
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk is underway at Blair House in Washington, DC.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/74pq4q1FRd
— ANI (@ANI) February 13, 2025
एलन मस्क की गर्लफ्रेंड और उनके बच्चों की मां
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह महिला कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क की गर्लफ्रेंड शिवोन जिलिस हैं, जो उनके 3 बच्चों की मां भी हैं। हालांकि दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन एलन मस्क से उनके 3 बच्चे हैं। इनमें से 2 जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और अज्योर साल 2021 में पैदा हुए। तीसरा बच्चा साल 2024 में पैदा हुआ। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है, लेकिन गत 19 जनवरी को हुई डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में दोनों पहली बार पब्लिकली साथ-साथ नजर आए।
यह भी पढ़ें:Plane Crash के खौफनाक वीडियो! फिलाडेल्फिया में एयर एंबुलेंस में भीषण अग्निकांड से 7 लोगों की मौत
After New Year’s, at President Trump’s ultra-elegant candlelight dinner last night, Shivon Zilis was once again seen alongside Elon Musk ✨
You, who know everything—are they in an official relationship? Because these high-profile appearances speak volumespic.twitter.com/w7ZENWbiuD
— Mambo Italiano (@mamboitaliano__) January 20, 2025
शिवोन की प्रॉपर्टी और प्रोफेशनल लाइफ
रिपोर्ट के अनुसार, 500 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की गर्लफ्रेंड शिवोन भी 37.56 ट्रिलियन (37 लाख करोड़) की प्रॉपर्टी की मालिकन हैं। 38 साल की शिवोन 53 साल के एलन मस्क के ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। वे OpenAI की एडवाइजर हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन्स की बोर्ड मेंबर हैं। शिवोन कनाडा के ओंटारियो शहर की रहने वाली हैं और येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने IBM से करियर शुरू किया था। वे येल की आइस हॉकी टीम की मेंबर रही हैं। वह मई 2017 से एलन मस्क के साथ हैं। शिवोन की मां पंजाबी और पिता कनाडाई हैं। इसलिए शिवोन का भारत से भी कनेक्शन है।
यह भी पढ़ें:Bizzare Surgary: 10 लाख में Monalisa जैसी आंखें बना देगा अमेरिका का ये डॉक्टर, बस 15 मिनट में
Edited By
Edited By