Elon Musk new party: डोनाल्ड ट्रंप के खास रहे एलन मस्क ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल की कड़ी आलोचना की है। मस्क ने ट्रंप के बिल को पागलपन और आम लोगों पर बोझ बताया है। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सीनेट इस बिल को मंजूरी देती है तो वह अगले दिन नई पार्टी लॉन्च करेंगे। इस विधेयक के जरिए ट्रंप रक्षा, ऊर्जा और सीमा सुरक्षा के लिए बड़े बजट की मांग कर रहे हैं। हालांकि पोषण और स्वास्थ सेवाओं में कटौती की है। इस बिल के कारण अगले 10 साल में राष्ट्रीय घाटे में 3.3 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है।
मस्क ने अन्य रिपब्लिकन नेताओं की आलोचना की
मस्क ने एक्स पर पोस्ट पर साझा करते हुए लिखा यह बिल 5 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा को बढ़ाता है। अब हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं पार्टी पिग पार्टी। अब समय आ गया है कि एक ऐसी नई पार्टी को लॉन्च करने की जो देश के लोगों की परवाह करती है। इस दौरान मस्क ने ट्रंप के अलावा अन्य रिपब्लिकन नेताओं पर तीखा हमला बोला। मस्क ने हाउस फ्रीडम के चेयरमैन एंडी हैरिस पर लिखा कि अगर आपका चुनाव सरकारी खर्च कम करने के लिए हुआ है और फिर आप कर्ज सीमा बढ़ाने के लिए वोट करते हैं आपको शर्म आनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः ‘ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते’, G7 देशों के बयान पर Iran का पलटवार, यूरेनियम संवर्धन नहीं रुकेगा
मस्क ने दी नई पार्टी बनाने की धमकी
इसके बाद मस्क ने एक्स पर एक और पोस्ट करते हुए लिखा अगर यह बिल पास होता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी की शुरुआत करूंगा। हमें डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के इस सिस्टम के इतर एक नहीं पार्टी चाहिए जो आम लोगों की आवाज उठा सके। मस्क ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा सीनेट का यह नया विधेयक अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा। इससे हमारे देश को भारी रणनीतिक नुकसान होगा। ये बिल पूरी तरह से पागलपन और विनाश लाने वाला साबित होगा।
कुछ दिनों पहले टूट गई थी दोस्ती
बता दें कि कभी ट्रंप के सहयोगी रहे एलन मस्क सरकारी एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख थे। इसके बाद दोनों में नीतियों को लेकर विवाद गहराने लगा। इस दौरान मस्क ने दावा किया कि अगर वे नहीं होते तो ट्रंप चुनाव हार जाते। इसके बाद ट्रंप ने भी मस्क पलटवार करते हुए कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ेंः BRICS Summit से पहले 3 देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, साइन होंगे कई MOU