TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

एलन मस्क का चौंकाने वाला कारनामा, स्टारशिप से अंतरिक्ष में भेज दिया केला; जानें वजह

World News in Hindi: एलन मस्क की कंपनी ने फिर से चौंकाया है। एक स्टारशिप यान के जरिए अंतरिक्ष में केला भेजा गया है। यान के परीक्षण के दौरान ये चौंकाने वाला फैसला लिया गया है। आखिर पूरा मामला क्या है, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं?

World Latest News: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क फिर से चर्चा में हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने आज अपनी छठी स्टारशिप का परीक्षण किया। इस दौरान कंपनी ने अभूतपूर्व प्रयोग कर डाला, जिसको जानने के बाद अब दुनियाभर में चर्चाओं का दौर गरम हो गया है। स्पेसएक्स ने स्टारशिप पर अंतरिक्ष यात्री के रूप में केला भेजा है। केले को स्पेसएक्स के कार्गो में सेफ्टी के साथ रवाना किया गया। बुधवार 20 नवंबर को यूएस के साउथ टेक्सास में स्पेसएक्स ने स्टारबेस से अपनी उड़ान भरी। स्टारशिप को रीयूजेबल रॉकेट माना जाता है, जो काफी भारी है। ये भी पढ़ें: आर्गेनिक गाजर खाने के बाद हुई एक की मौत और दर्जनों इन्फेक्टेड, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान केले को अंतरिक्ष में भेजने की योजना के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। आने वाले समय में शून्य गुरुत्वाकर्षण संकेतक को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। पुरानी परंपराओं से निजात पाने को लेकर यह अनूठा प्रयोग किया गया है। अंतरिक्ष में कोई भी उड़ान जब भेजी जाती है तो छोटी से छोटी चीज को इसका पता लगाने के लिए शामिल किया जाता है कि यान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में कब प्रवेश करेगा? इस तरीके को काफी सरल और प्रभावी माना जाता है। वैज्ञानिक पहले भी ऐसे प्रयोग करते रहे हैं। लेकिन एलन मस्क की कंपनी का ये प्रयोग सिर्फ परंपरा नहीं कहा जा सकता। माना जा रहा है कि स्पेसएक्स ने इस अपरंपरागत पेलोड (केले) का उपयोग अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) को दिखाने के लिए किया है। कंपनी बताना चाह रही है कि वह खुद को नियामक प्रक्रिया के अनुरूप मानती है और उसे अब पेलोड की मंजूरी मिल सकती है।

भविष्य में भी होंगे ऐसे प्रयोग

यानी केले को अंतरिक्ष में भेजकर मस्क की कंपनी अपने भविष्य की राह आसान करना चाहती है। स्पेसएक्स इस प्रयोग का उद्देश्य FAA के साथ अपनी भविष्य की बातचीत को सुव्यवस्थित करने को लेकर मान रही है। भविष्य में अंतरिक्ष परियोजनाओं में देरी का सामना न करना पड़े, ऐसा इसलिए किया जा रहा है। स्टारशिप के भविष्य के मिशनों में भी ऐसे प्रयोग दिख सकते हैं। केला कार्गो परीक्षण शुरू करने में स्पेसएक्स की तत्परता का प्रतीक भी बन चुका है। स्पेसएक्स की योजना है कि अगले साल तक कार्गो को अंतरिक्ष में भेजा जा सके। इसको देखते हुए वह अपने अहम प्रोजेक्टों को लेकर काम कर रही है। केला भेजने से पहले स्पेसएक्स को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स भी भेजे। लोग भले ही मजाक उड़ाते रहे, लेकिन कंपनी ने अभूतपूर्व कारनामा कर दिखाया। ये भी पढ़ें: भीषण भूकंप-तूफान ने रास्ता बदला; 52117 मील की रफ्तार से आया था Asteroid, नासा का ताजा अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---