TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Video: बैंकॉक के बाद म्यांमार में भूकंप से तबाही, देखें दिल दहला देने वाले वीडियो

म्यांमार में 8.8 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही मची। इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिर गई और लोग दहशत में आ गए। लोगों में इससे खौफ है। भूकंप से मची तबाही के भयानक वीडियो सामने आ गए हैं।

earthquake in myanmar
Video: दुनिया भर में भूकंप के कहर से दहशत फैल गई है। पहले थाईलैंड में आया भूकंप फिर म्यांमार में भी तेज झटकों से हिली धरती। देखते ही देखते बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गईं। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई सभी अपने घरों से बाहर निकल आए। अब भूकंप से मची तबाही के भयानक वीडियो भी सामने आ गए हैं। आइए देखते हैं कैसे इमारतें रेत के ढेर की तरह बिखर गईं और दहशत फैल गई। सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।

कितनी तीव्रता का आया था भूकंप  

म्यांमार में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके इतने तेज थे कि पूरी धरती थर-थर कांपने लगी। इमारतें ऐसे टूट गईं जैसे रेत के ढेर हों। इसके वीडियो भी सामने आ गए हैं। यह भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, मेघालय समेत 8 स्टेट में आया Earthquake, म्यांमार में मिला केंद्र

कहां रहा भूकंप का केंद्र

म्यांमार में 8.8 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आया। बिल्डिंगें गिरने से दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसके झटके इतने तेज थे कि बिल्डिंग गिरने लगीं। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ गए हैं।

बैंकॉक में आया था पहले भूकंप

म्यांमार से पहले बैंकॉक और थाईलैंड में भूकंप आया। ऐसा लग रहा है कि जैसे धरती नष्ट होने की ओर बढ़ रही है। इस भूकंप से इतनी ज्यादा तबाही मची की हजारों की संख्या में लोगों के गायब होने और सैकड़ों की संख्या में मरने की खबरें सामने आ रही है। यह भी पढ़ें: जानलेवा भूकंप से 4 देशों में हालात कैसे, जानें कितनी मची तबाही और कितने लोग लापता?


Topics: