---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यमन पर बमबारी, US की एयर स्ट्राइक में मारे गए 19 हूती विद्रोही, देखें Video

US Air Strike On Yemen Houthis : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यूएस की सेना हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर टूट पड़ी। अमेरिका ने यमन में जमकर हवाई हमले किए, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 16, 2025 07:13
US Attack yemen
अमेरिका ने यमन पर की एयर स्ट्राइक।

US Air Strike On Yemen Houthis : रूस-यूक्रेन और इजराइल-गाजा के बाद अमेरिका भी ‘युद्ध’ में कूद पड़ा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हूती विद्रोहियों पर यूएस कहर बनकर टूट पड़ा। अमेरिकी सेना ने यमन पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 19 की मौत हो गई। हूती विद्रोहियों पर हमले के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें आग और आसमान में उठते धुएं दिखाई दे रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना को यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य हमले के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वे नहीं ठहरे तो उनकी जिंदगी नरक बना देंगे। साथ ही ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने किसी तरह की धमकी तो अमेरिका कोई भी नरमी नहीं बरतेगा। डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यूएस के सैनिक हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : No Entry! 41 देशों के नागरिकों को नहीं मिलेगी अमेरिका में एंट्री, ट्रंप ला रहे हैं नया फरमान

हूती विद्रोहियों का समय खत्म : ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा कि हूती विद्रोहियों का समय समाप्त हो गया और हमले बंद करने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अमेरिका यमन पर नरक की बारिश करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका का यमन पर हमला इस हफ्ते जारी रहेगा।

यूएस की एयर स्ट्राइक में 13 की मौत

हूती नियंत्रण स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने यमन की राजधानी साना में एयर स्ट्राइक की, जिसमें 13 लोग मारे गए और 9 लोग जख्मी हो गए। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि यमन के उत्तरी प्रांत सादा में भी हमले हुए, जिसमें 4 बच्चों और 1 महिला समेत 6 लोगों की जान चली गई।

यूएस को जवाब देने के लिए तैयार हूती विद्रोही

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को लेकर हूतियों के प्रवक्ता का कहना है कि उसकी सेना यूएस के हमलों के खिलाफ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, साना के लोगों ने बताया कि अमेरिका ने हूती के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हमले इतने जोरदार थे कि पूरा मोहल्ला हिल गया।

यह भी पढ़ें : बिटकॉइन के लौटेंगे ‘अच्छे दिन’, कीमतों में लगेगी आग? बड़ा कदम उठाएंगे Donald Trump

ट्रंप ने क्यों दिए हमले के आदेश?

हूती विद्रोही लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर अपना निशाना बनाते हैं। हूती विद्रोही के हमलों से विश्व का व्यापार प्रभावित होता है, जिसमें भारत भी शामिल है। इन हूती विद्रोहियों को ईरान का भी सपोर्ट प्राप्त है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने हूती विद्रोहियों पर हमले के आदेश दिए।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 16, 2025 07:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें