---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर बढ़ा विवाद, दे दी डिपोर्ट करने की धमकी!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में ट्रंप ने मस्क को देश से निर्वासित करने की धमकी दी, जिसका कारण DOGE बिल और सब्सिडी विवाद बताया गया है। ट्रंप का कहना है कि मस्क को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी की जांच होनी चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 2, 2025 22:58
Donald Trump and elon musk
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क (फोटो सोर्स- ANI)

ट्रम्प ने मस्क को निर्वासन की धमकी दी है। ट्रम्प ने मस्क को मिलने वाली सब्सिडी के बारे में DOGE की जांच का हवाला देते हुए उन्हें निर्वासन की धमकी दी है। ट्रम्प द्वारा निर्वासन की धमकी देना, दो पूर्व सहयोगियों के बीच बढ़ती बयानबाजी और विवाद का एक नया दौर है।

जब मीडिया ने ट्रंप से पूछा कि क्या वे मस्क को देश से बाहर भेजने जा रहे हैं? इस ट्रंप ने कहा- हम इस पर विचार करना होगा। हमें संभवतः मस्क पर DOGE लगाना होगा। क्या आप जानते हैं DOGE क्या है? वह राक्षस जो वापस जाकर मस्क को खा सकता है। उसे बहुत सारी सब्सिडी मिलती है।

---विज्ञापन---

क्यों है ट्रंप और मस्क के बीच विवाद?

दरअसल एलन मस्क ने बार-बार ट्रंप के उस कानून की आलोचना की है जिसे वह अपने बड़ा और अच्छा बिल कहते रहे हैं। इस बिल में DOGE के जरिए से संघीय सरकार में की गई कटौती को खत्म करने की क्षमता है और संभावना है कि इससे राष्ट्रीय ऋण में बड़ी वृद्धि होगी। मस्क ने चेतावनी दी है कि यह अमेरिका को दिवालिया बना देगा और मंगल ग्रह पर पहुंचने के उनके सपने को खतरे में डाल देगा।


ट्रम्प ने बिल पर मस्क की आलोचनाओं को खारिज कर दिया है और आरोप लगाया है कि उनका विरोध इसलिए है क्योंकि यह बिल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए टैक्स क्रेडिट को समाप्त कर देगा। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा, “ई.वी. अनिवार्यता समाप्त होने से एलन बहुत परेशान हैं।” “हर कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं चाहता। मैं इलेक्ट्रिक कार नहीं चाहता।”

---विज्ञापन---

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने कहा, “एलन को इतिहास में किसी भी इंसान की तुलना में अधिक सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा।”

First published on: Jul 01, 2025 07:45 PM