TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

प्राइवेट पार्ट एक और सेक्स को लेकर जुड़वां बहनों की फीलिंग्स चौंकाने वाली

Conjoined Twin Sisters Sexual Life Experiences: 2 बहनें एक वजाइना के साथ पैदा हुईं, लेकिन अजीबोगरीब बात यह है कि दोनों की सेक्स को लेकर फिलिंग्स अलग-अलग हैं। दोनों ने अपने अनुभव के बारे में बताया तो सुनने वाले हैरान रह गए। इसे कुदरत की अनोखी रचना कहा जा सकता है।

Conjoined Twin Sisters Shared One Vagina Private Part Homosexual Lesbian
Conjoined Twin Sisters Shared Sex Live Experiences: जुड़वां बहनें, 19 साल की हैं, लेकिन दोनों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि दोनों की वजाइना (Vagina) एक है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि सेक्स को लेकर दोनों की फीलिंग्स भी अलग-अलग हैं। दोनों लड़कियों की सेक्सुअलिटी (Sexuality) अलग-अलग है। जी हां, दोनों ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर अनुभव शेयर किए तो सुनने वालों के होश उड़ गए। दोनों ने बताया कि उनका प्राइवेट पार्ट (Private Part) एक है। उनमें से एक लेस्बियन (Lesbian) है और दूसरी नॉर्मल लड़की है। एक लड़कों के प्रति आकर्षित होती और दूसरी लड़कियों के प्रति आकर्षित होती है। दोनों ने शादी करने और शारीरिक संबंध (Physical Relations) नहीं बनाने का फैसला लिया है। यह भी पढ़ें:गजब! कैंसर से जूझ रहे शरणार्थी की 10 हजार करोड़ की लगी लॉटरी, चंदा लेकर खरीदा था टिकट

दोनों की रीढ़ की हड्डी में गंभीर बीमारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुड़वां बहनों के नाम मिया और लिया हैं। वे अमेरिका की रहने वाली हैं और 19 साल की हैं। दोनों पेट से जुड़ी हुई हैं। दोनों बहनों के 2 अलग-अलग सिर-दिमाग, 2 दिल, 4 फेफड़े (बाएं और दाएं फेफड़े जुड़े हुए हैं, इसलिए तीसरा फेफड़ा है है), 2 जिगर, 2 पेट हैं, लेकिन दोनों कमर से नीचे का हिस्सा का एक है। दोनों की आंतें, मूत्राशय यानी प्राइवेट पार्ट और गर्भाशय एक है। दोनों के 2 हाथ और 2 पैर हैं, जिन्हें दोनों का दिमाग अलग-अलग तरीके से कंट्रोल करता है, लेकिन दोनों अपनी सेक्सुअल लाइफ को लेकर खुद को भी काफी हैरान हैं। इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वे कभी सेक्स नहीं करेंगी? दोनों किसी के साथ नहीं सोएंगी। मिया बताती हैं कि लिया के फेफड़े दबे हुए हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर स्कोलियोसिस नामक बीमारी है। यह भी पढ़ें:1970 में डूब गया था ये 300 साल पुराना गांव, इस साल पड़ा इतना भयंकर सूखा कि फिर हो गया प्रकट

डॉक्टर के अनुसार, प्रेग्नेंसी में जान को खतरा हो सकता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिया लेस्बियन है और लिया स्ट्रेट है। मिया की एक गर्लफ्रेंड थी, लेकिन उससे रिश्ता तोड़ लिया है। दोनों जब नाबालिग थीं तो उनका एक बॉयफ्रेंड भी था, लेकिन जब उन्हें अपनी सेक्सुअल फीलिंग्स के बारे में पता चला तो उन्हें अपनी जिंदगी को लेकर अहम फैसला लेना पड़ा। यकीन करने के लिए दोनों ने खुद अपनी सेक्सुअल फीलिंग्स को अपने-अपने तरीके से आजमाया, तब जाकर दोनों बहनें सच्चाई स्वीकार कर पाईं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही तय कर लिया था कि गर्भावस्था से जुड़े जोखिमों के कारण वे किसी के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर से भी कंसल्ट किया, जिसने बताया कि क्योंकि प्राइवेट पार्ट और गर्भाशय एक है तो प्रेग्नेंसी के कारण जान जा सकती है। हालांकि हम अपने-अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में रहेंगी, लेकिन सेक्स नहीं करेंगी। यह भी पढ़ें:रूस के साथ ‘गेम’ खेल रही यूक्रेन की एयरफोर्स, iPad से तबाह कर डाले पुतिन के रडार


Topics: