भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब चरम पर है। सेना लगातार पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर रहा है लेकिन हमारा मिसाइल डिफेंस सिस्टम उसके मंसूबों पर पानी फेर दे रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं पाकिस्तान भारत पर हमले ऐसा कौनसे हथियार काम में ले रहा है जो एकदम बेदम साबित हुए हैं।
पाकिस्तान ने भारत पर बुधवार और गुरुवार को मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार 8 मई को पाकिस्तान ने भारत पर पीएल-15ई दागी। जोकि हवा में नष्ट कर दी गई। ये मिसाइल पंजाब के होशियापुर में एक गांव में पड़ी मिली। पाकिस्तान ने चीन से ऐसी 240 मिसाइल्स खरीदी थी।
पाकिस्तान ने इन हथियारों का किया इस्तेमाल
पाकिस्तान ने भारत पर गुरुवार को सीएच-4 ड्रोन से भी हमला किया। ये ड्रोन पाकिस्तान ने चीन से खरीदा। पाकिस्तान के पास ऐसे 15 ड्रोन है। हालांकि इसके उपयोग करने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इसके अलावा पाकिस्तान के पास चीन से मिला एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 पी है। भारत ने गुरुवार सुबह ड्रोन से हमला कर लाहौर में तैनात इस डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबुद कर दिया। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के 2 जेएफ 17 थंडर फाइटर जेट्स और एक जे-10सी फाइटर जेट्स को भी मार गिराया है। ये दोनों जेट्स पाकिस्तान ने चीन से खरीदे हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘पेट्रोल-डीजल स्टॉक करने से बचें’, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच इंडियन ऑयल की अपील
जैसलमेर में गांव खाली
बता देें कि पाकिस्तान और भारत के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे 20 किलोमीटर के दायरे के गांव खाली कराए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के मंत्री लगातार अपने मंत्रालयों की रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः चाहकर भी पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगा भारत से युद्ध, जानें 3 कमजोरियां