---विज्ञापन---

क्यों ट्रेंड हो रहा #boycottmichaellucas? क्या है पोर्न प्रोड्यूसर का इजराइल-हमास युद्ध और मिसाइल से कनेक्शन

Boycott Michael Lucas: सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ यह काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसका कनेक्शन इजराइल हमास वॉर और एक मिसाइल से है, जानिए आखिर क्या मामला है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 31, 2023 18:38
Share :
Boycott Michael Lucas
Boycott Michael Lucas

Porn Movie Producer Facing Boycott: सोशल मीडिया पर #boycottmichaellucas काफी ट्रेंड कर रहा है। यह पोर्न मूवी प्रोड्यूसर माइकल लुकास का नाम है, जिन्हें इन दिनों पोर्न फिल्म स्टार्स और इस दुनिया से जुड़े लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि माइकल फिलिस्तीनी हैं, लेकिन वे इजराइल के समर्थक हैं। उन्होंने हाल ही में इजराइल सेना के रॉकेट पर अपने हस्ताक्षर किए थे। अपने सिग्नेचर वाले रॉकेट की फोटो माइकल ने अपने X हैंडल पर 17 दिसंबर को शेयर की थी, जिसके बाद #boycottmichaellucas ट्रेंड करने लगा।

 

---विज्ञापन---

ईरानी-अमेरिकी पोर्न स्टार ने की कैंपेन की शुरुआत

पोर्न प्रोडक्शन शॉप लुकास एंटरटेनमेंट के मालिक 51 वर्षीय माइकल लुकास ने लिखा कि हाहाहा, मैंने वास्तव में अपना नाम रॉकेट पर लिखने के लिए कहा था। ईरानी-अमेरिकी पोर्न स्टार शाहरुख मोसाविनेजाद ने इस कैंपेन की शुरुआत की। उन्होंने लुकास पर हत्या और नरसंहार का सहायक होने का आरोप लगाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर #boycottmichaelucas और #boycottLucasEntertainment हैशटैग की लहर दौड़ गई। उन्होंने लिखा कि जो कोई भी सोचता है कि मिसाइलों पर नोट्स लिखना किसी प्रकार का महान काम है तो वह मेरी नजर में निर्दोष फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या और नरसंहार का सहायक है।

माइकल लुकास ने किया ट्वीट हटाने से इनकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काइल ओवरटन उर्फ सीन जेवियर भी इस बहिष्कार में शामिल हुए। ओवरटन ने घोषणा की कि मैं पोस्ट पर अधिक ध्यान आकर्षित नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे यह दुखद और निंदनीय दोनों लगता है। जो लोग पूछताछ कर रहे हैं, उनको मैं बताना चाहूंगा कि अब मैं माइकल के साथ काम नहीं करुंगा। न ही उनके साथ काम करने के लिए भविष्य में मिलने वाले प्रस्तावों को स्वीकार करुंगा। वहीं लुकास ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ काम करने से जो आज इनकार कर रहे हैं, वे नीच यहूदी विरोधी हैं। इजराइलियों के प्रति ऐसी नफरत और उन लोगों के प्रति समर्थन के लिए उन लोगों को कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहूंगा, जो सबसे क्रूर तरीकों से यहूदियों और समलैंगिकों की हत्या करेंगे। मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। चाहे मुझे कितनी भी धमकियां मिलती रहें, मैं ट्वीट नहीं हटाऊंगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने सिखाया सबक, US शिप पर हमला करने वाले हूती विद्रोहियों के 3 जहाज लाल सागर में डुबोये

यह भी पढ़ें: गजब! बर्फ से जमी नदी पर लैंड कर दिया जहाज, जानें कैसे बची 34 लोगों की जान?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 31, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें