सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे सौदे हो जाते हैं जो सुनकर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन के डॉम रॉबिन्सन के साथ, जिन्होंने सिर्फ 34 हजार रुपये (300 पाउंड) में एक वर्ल्ड वॉर-1 के डूबे हुए जहाज का मलबा खरीद लिया। जी हां, ये सौदा हुआ फेसबुक मार्केटप्लेस पर और जहाज भी कोई मामूली नहीं, बल्कि 330 फुट लंबा और 3,300 टन वजनी कार्गो शिप SS Almond Branch था।
शिपव्रेक खरीदने की कहानी
ब्रिटेन के डॉम रॉबिन्सन को जहाजों से बचपन से लगाव रहा है। वो समुद्र में डूबे जहाजों की खोज करते हैं और खुद डाइविंग कर के उन्हें देखते हैं। एक दिन फेसबुक पर उन्हें SS Almond Branch का विज्ञापन दिखा जो 1917 में जर्मन सबमरीन द्वारा डुबो दिया गया था। डॉम ने बिना देर किए 300 पाउंड देकर इसे खरीद लिया।
समंदर की गहराई में ‘अपनी चीज’ देखने का मजा
डॉम कहते हैं, “जब आप किसी डूबे जहाज में उतरते हैं और जानते हैं कि उसका मालिक आप हैं तो उसका अलग ही एहसास होता है।” वो बताते हैं कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में करीब 20 से 25 शिपव्रेक खोज निकाले हैं और हर जहाज के पीछे एक अनोखी कहानी होती है।
पत्नी का रिएक्शन, ‘पैसों की बर्बादी’
जहां डॉम इस खरीद से बेहद खुश हैं वहीं उनकी पत्नी सुजी का रिएक्शन बिल्कुल अलग था। डॉम ने मजाक में कहा, “जब मैंने उसे बताया कि मैंने जहाज खरीद लिया है तो वो गुस्से से लाल हो गई। उसने इसे पैसे की बर्बादी कहा।”
अब खोज में हैं शिप की घंटी
हालांकि डॉम को मलबे से पैसे कमाने की उम्मीद नहीं है, लेकिन वो SS Almond Branch की घंटी ढूंढना चाहते हैं। उनका कहना है, “अगर किसी को घंटी मिले, तो उसे सरकार के ‘Receiver of Wreck’ को बताना होगा और मुझसे पूछा जाएगा कि क्या मैं उसे रखना चाहता हूं। लेकिन अगर कोई घंटी पाए, तो हाथ न लगाना… वो मेरी है।”