TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

इसकी ‘खूबसूरती’ पर फिदा थे लाखों, असलियत सामने आई तो हिल गया ब्रिटेन का खुफिया महकमा

Award-winning beautician accused of spying for Russia in UK: ब्रिटेन में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्रिटिश अफसरों ने ब्रिटेन में रहने वाले पांच बुल्गारियाई नागरिकों पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में बुल्गारिया की एक पुरस्कार विजेता ब्यूटीशियन भी शामिल है। उसका नाम वान्या गैबेरोवा और […]

Award-winning beautician
Award-winning beautician accused of spying for Russia in UK: ब्रिटेन में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्रिटिश अफसरों ने ब्रिटेन में रहने वाले पांच बुल्गारियाई नागरिकों पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में बुल्गारिया की एक पुरस्कार विजेता ब्यूटीशियन भी शामिल है। उसका नाम वान्या गैबेरोवा और उम्र 29 साल है। वान्या एक्टन में रहने वाली एक ब्रिटिश-आधारित कंपनी निदेशक हैं। वह एक 'लैश एक्सटेंशन स्पेशलिस्ट' और एक 'मान्यता प्राप्त आईलैश एजुकेटर' हैं। उसके बारे में कहा जाता है कि उसने यूके और बुल्गारिया के साथ-साथ रूस में भी कई पुरस्कार जीते हैं।

करीब तीन साल की जासूसी

गैबेरोवा और अन्य बल्गेरियाई नागरिकों पर 30 अगस्त 2020 और 8 फरवरी 2023 के बीच दुश्मनों के लिए कई अहम जानकारी जुटाने और साजिश रचने का आरोप है।

ये हैं सभी आरोपी

क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने गुरुवार को कहा कि गैबेरोवा, 45 वर्षीय ओर्लिन रूसेव, 41 वर्षीय बिजेर दजमबाजोव, 31 वर्षीय कैटरीन इवानोवा और 31 वर्षीय इवान स्टोयानोव को 26 सितंबर को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। मेट्रोपोलिटन पुलिस मामले की जांच कर रही है। [caption id="attachment_351442" align="alignnone" ] Vanya Gaberova[/caption]

वान्या ने इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की

वान्या गैबेरोवा की कंपनी का नाम VG PRETTY WOMAN LTD है। उसने बुल्गारिया में यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनल एंड वर्ल्ड इकोनॉमी से पढ़ाई की है। सोशल मीडिया प्रोफाइल में उसने यात्रा, खाना बनाना, खरीदारी, घूमना और पढ़ना अपना शौक बताया है।

मिले थे 34 पहचान पत्र

क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के विशेष अपराध और काउंटर टेररिज्म डिवीजन के प्रमुख निक प्राइस ने कहा कि सीपीएस ने रूस के लिए जासूसी करने के संदिग्ध तीन पुरुषों और दो महिलाओं के खिलाफ जासूसी की साजिश रचने के आरोप को अधिकृत किया है। रुसेव, डजमबाजोव और इवानोवा पर पहले 11 फरवरी, 2023 को गलत पहचान दस्तावेज रखने का आरोप लगाया गया था। उनके पास से 34 पहचान पत्र मिले थे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पांचों प्रतिवादियों पर रूसी सुरक्षा सेवाओं के लिए एक ऑपरेशनल जासूसी सेल में काम करने का आरोप है। इसमें कथित तौर पर टारगेट पर नजर रखना था। संदिग्ध जासूसों पर ब्रिटेन और यूरोप में सक्रिय अभियानों पर काम करने और एकत्रित जानकारी रूस तक पहुंचाने का आरोप है।

छापेमारी के बाद फरवरी में पकड़े गए थे पांचों

लंदन और नॉरफॉक में ग्रेट यारमाउथ में संपत्तियों पर छापे के बाद फरवरी में पांच बुल्गारियाई लोगों को ब्रिटिश आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों को कथित तौर पर यूके, बुल्गारिया, फ्रांस, इटली, स्पेन, क्रोएशिया, स्लोवेनिया, ग्रीस और चेक गणराज्य के लिए कथित तौर पर फर्जी पासपोर्ट और आधिकारिक पहचान दस्तावेज मिले। यह भी पढ़ें: महिला लिव-इन पार्टनर पर रेप का आरोप नहीं लगा सकती, दिल्ली हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, जानें पूरा मामला


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.