TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

इस देश में रहने की लगी होड़, समुद्र के रास्ते घुस रहे रिकॉर्ड 1317 लोग पकड़े

Asylum seekers were caught pretending to be children: पकड़े गए ये लोग खुद को नाबालिग बता शरण मांग रहे हैं। लेकिन जांच में पता चला कि ये अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल रहे थे। इतना ही नहीं इनमें हत्या समेत अन्य संगीन अपराध में आरोपी लोग भी शामिल हैं।

Asylum seekers were caught pretending to be children: दुनिया भर से लोग यूके के अलग-अलग शहरों का वीजा अप्लाई करते हैं। ब्रिटेन में बसना दुनियाभर के लोगों का सपना है। इनमें से जिन लोगों को वीजा नहीं मिलता या फिर उनके पास पैसे कम होते हैं तो वह गैर कानूनी ढंग से किसी तरीके से यूके पहुंचते हैं। ऐसे ही कुछ लोग समुद्र के रास्ते हर साल यहां पहुंच रहे हैं। इसी के मद्देनजर यूके की नौसेना लगातार तलाशी अभियान चलाती रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 जनवरी 2024 से 30 जून तक बीते छह माह में इस बार यूके में पानी के रास्ते दाखिल होने वाले कुल करीब 1317 लोगों को पकड़ा गया है। जबकि साल 2014 में ये संख्या करीब छह गुना कम महत 224 थी। ये भी पढ़ें: सामने आई नसरल्लाह की बेटी, पिता पर किया खुलासा; कहा- हम इजराइल को तबाह कर देंगे

शरण के लिए अपनी उम्र को बताते हैं कम

यूके मीडिया के अनुसार पकड़े गए ये लोग खुद को नाबालिग बता शरण मांग रहे थे। लेकिन जांच में पता चला कि ये अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल रहे थे। इतना ही नहीं इनमें हत्या समेत अन्य संगीन अपराध में आरोपी लोग भी शामिल हैं, जो किसी तरह अपने देश से फरार होकर यहां तक पहुंच गए। जानकारी के अनुसार गैरकानूनी रूप से यूके में दाखिल होने का प्रयास करने वाले ये लोग अफगानिस्तान, सुडान और वियतनाम समेत अन्य देश के हैं।

अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जा रहा

फिलहाल प्रशासन इन्हें वापस डिपोर्ट करने की कार्रवाई कर रही है। बता दें बीते रविवार को ही यूके की कंजर्वेटिव पार्टी से नेता विपक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने अवैध अप्रवासियों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि भारत को अपने अवैध अप्रवासियों को वापस लेना चाहिए और जब तक वह ऐसा नहीं करता है तब तक उसके खिलाफ कड़े वीजा प्रतिबंध लागू होने चाहिए। ये भी पढ़ें: इजरायल का एक और दुश्‍मन खल्‍लास! हमास के बॉस को पत्‍नी-बच्‍चों संग एयर स्‍ट्राइक में मार ग‍िराया


Topics:

---विज्ञापन---