---विज्ञापन---

इजरायल का एक और दुश्‍मन खल्‍लास! हमास के बॉस को पत्‍नी-बच्‍चों संग एयर स्‍ट्राइक में मार ग‍िराया

Israel Lebanon Conflict: लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमले में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। सोमवार की सुबह इजरायल ने बेरूत के कोला जिले में हमला बोला और फतेह सहित तीन नेताओं को ढेर कर दिया।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Sep 30, 2024 13:21
Share :
मल्टीस्टोरी में बैठे हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह को इजरायल ने शुक्रवार को एक बड़े धमाके में मार गिराया।
मल्टीस्टोरी में बैठे हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह को इजरायल ने शुक्रवार को एक बड़े धमाके में मार गिराया।

Israel Lebanon Conflict: लेबनान में हमास के चीफ फतेह शेरीफ अबू अल अमीन को इजरायल ने उसकी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ एक ब्लास्ट में मार डाला है। टायरे शहर के रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले फतेह सोमवार की सुबह मारा गया। फतेह को इजरायल ने तब मारा है जब मिडिल ईस्ट में ईरान समर्थित रेजिस्टेंट ऑफ एक्सिस को खत्म करने का बेंजामिन नेतन्याहू ने बीड़ा उठा रखा है। मिडिल ईस्ट में भीषण युद्ध की आशंकाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लेबनान से सटे उत्तरी बॉर्डर पर इजरायली टैंकों को तैनात कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इजरायल हिज्बुल्लाह के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है।

---विज्ञापन---

पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलीस्तीन ने कहा कि सोमवार को तड़के बेरूत के कोला जिले में उसके तीन नेता इजरायली हमले में मारे गए। शहर के दायरे में इजरायल का यह पहला हमला है।

ये भी पढ़ेंः हमास-हिजबुल्लाह के बाद अब हूतियों की बारी, इजराइल ने यमन में पावर प्लांट-बंदरगाह तबाह किए, कई मरे

हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के हमले में अभी तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को इजरायल ने हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह को मार गिराया था। हसन नसराल्लाह के साथ हिज्बुल्लाह के कई और नेता मारे गए थे। मल्टीस्टोरी में बैठे हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह को इजरायल ने एक बड़े धमाके में मार गिराया। हसन नसराल्लाह पिछले 32 सालों से हिज्बुल्लाह का चीफ था।

हिज्बुल्लाह ने शनिवार को कहा था कि सेंट्रल काउंसिल के नबील किउक भी इजरायली हमले में मारे गए हैं। नबील हिज्बुल्लाह का सातवां कमांडर था, जिसे इजरायल ने एक हफ्ते के भीतर मार गिराया है। नसराल्लाह के साथ हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर अली कराकी की भी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः 7 दिन में हिज्बुल्लाह के 7 कमांडर ढेर, 105 की मौत, लेबनान में इजरायल के हमले से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

इजरायल ने दावा किया था कि नसराल्लाह के साथ हिज्बुल्लाह के 20 अन्य लोग भी मारे गए थे, जिनके पास नसराल्लाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Sep 30, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें