नहीं था दिल में पाकिस्तान का खौफ
अंजू का कहना है कि फेसबुक और वाट्सऐप के जरिये एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे तो मेरा पाकिस्तान को लेकर डर दूर होता गया। उसने कहा कि पाकिस्तान को लेकर जो छवि थी उससे मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लगा। खासतौर से जैसे-जैसे हमारी ऑनलाइन बातचीत बढ़ी तो डर बिल्कुल ही दूर हो गया।बच्चों से मिलने भारत जांएगीं अंजू
मीडिया से बातचीत के दौरान अंजू ने यह भी दावा किया कि वह भारत में रह रहे अपने बच्चों से मिलने जरूर जाएगी, क्योंक उनसे लगाव है। उसने यह भी कहा कि मुझे बच्चों की बहुत याद आती है। यह दावा अंजू कई बार कर चुकी है कि वह पाकिस्तान से भारत जाएगीपीएम की 2 घंटे 13 मिनट की स्पीच को मनोज झा ने बताया फूहड़ बातें, सिर्फ चुटकुले सुनाते रहे
पाकिस्तान लाऊंगी बच्चों को
अचानक हुआ प्यार फिर बढ़ता गया
अंजू का कहना है कि हमने काफी समय तक फेसबुक पर एक-दूसरे से ऑनलाइन चैट किया। इसके बाद एक दूसरे को मोबाइल फोन नंबर एक्सचेंज किया। उधर, नसरुल्लाह का कहना है कि फेसबुक पर पहले दोस्ती हुई फिर प्यार का रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा। कुछ समय बाद ही अंजू पाकिस्तान आने के लिए तैयार हुई।50 साल की बुढ़िया को क्यों फ्लाइंग किस देंगे राहुल? अब बिहार की विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान
---विज्ञापन---
उधर, नसरुल्लाह का यह भी कहना है कि जब एक-दूसरे से नंबर एक्सचेंज किया तो पहली ही बार में अंजू ने मुझे वीडियो कॉल कर दिया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला तेज हुआ। आखिर में अंजू ने भारत से पाकिस्तान आने का निर्णय लिया।
---विज्ञापन---