---विज्ञापन---

एंजेलीन फ्रांसिस कौन? जिसने प्यार के लिए ठुकराई करोड़ों की दौलत, आम आदमी से रचाई शादी

Angeline Francis rejected 2500 crore Love Story: सच्चे प्यार की कहानियां तो आपने कई बार सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक रियल लाइफ लव स्टोरी बताने जा रहे हैं। प्यार को पाने के लिए एक अमीर आदमी की बेटी ने करोड़ों की दौलत को भी लात मार दी।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 23, 2024 11:11
Share :
Angeline Francis Love Story

Angeline Francis rejected 2500 crore for Love: प्यार के लिए लोग दुनिया से लड़ जाते हैं लेकिन अगर प्यार और दौलत में से किसी एक को चुनना हो, तो आप किसे चुनेंगे? दौलत भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे 2500 करोड़ की। जाहिर है इतनी बड़ी रकम ठुकरा कर प्यार का हाथ थामने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होगी। ऐसी ही एक कहानी है मलेशिया की राजकुमारी की। बेशक एंजेलीन फ्रांसिस सचमुच की राजकुमारी नहीं है। मगर उनकी शख्सियत किसी राजकुमारी से कम भी नहीं है।

कौन हैं एंजेलीन फ्रांसिस?

मलेशिया के बिग बिजनेस टाइकून खू के पेंग का नाम देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार है। वहीं एंजेलीना पिता की करोड़ों की जायदाद की वारिस रह चुकी हैं। उनके पिता ने उन्हें बिल्कुल किसी राजकुमारी की तरह पाला। हालांकि लंदन पढ़ने गईं एंजेलीना का दिल एक आम आदमी पर आ गया। उस शख्स का नाम जेडिया था। जेडिया के पास पैसा तो नहीं था मगर वो एंजेलीना से पागलों की तरह प्यार करते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मिलती है ये सजा, जानें भारत से कितनी अलग?

आम आदमी से हुआ प्यार

दरअसल एंजेलीना के पिता खू के पेंग ने मलेशिया की मिस यूनिवर्स से शादी की। दोनों कपल की एक बेटी एंजेलीना हुईं। खू के पेंग ने पत्नी को तो तलाक दे दिया। मगर बेटी पर वो अपनी जान छिड़कते थे। एंजेलीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंची। वहां उनकी मुलाकात जेडिया से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और कुछ ही समय में दोस्ती प्यार में बदल गई।

---विज्ञापन---

Angeline Francis

पिता ने रखी शर्त

एंजेलीना और जेडिया ने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला किया। मगर एंजेलीना के पिता को यह रिश्ता सख्त नामंजूर था। जेडिया आम परिवार से थे। लिहाजा उन्होंने बेटी का हाथ उनके हाथ में देने से साफ इनकार कर दिया। एंजेलीना भी जेडिया से शादी की जिद पर अड़ गईं। बेटी की जिद तोड़ने के लिए खू के पेंग ने उनके सामने एक शर्त रखी कि वो प्यार और पैसे में से किसी एक को चुने।

एंजेलीना ने ठुकराई दौलत

एंजेलीना पिता की 2500 करोड़ की संपत्ति की मालकिन थीं। मगर पिता की शर्त सुनकर उन्होंने एक मिनट नहीं लगाया और प्यार के साथ जाने का फैसला किया। एंजेलीना ने 2008 में जेडिया से शादी कर ली। दोनों हैप्पी मेरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। जेडिया और एंजेलीना की लव स्टोरी कई प्यार करने वालों के लिए मिसाल बन गई।

यह भी पढ़ें- National Space Day: चंद्रयान 3 ने अंतरिक्ष से भेजी थी ये तस्वीरें, इसरो ने सोशल मीडिया पर दिखाई झलक

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 23, 2024 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें