नई दिल्ली: अमेरिकी प्रांत नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी की खबर आ रही है। रैले में गुरुवार शाम हुई इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी पढ़ें – फेसबुक की मूल कंपनी ‘मेटा’ को रूस ने आतंकवादी संगठन घोषित किया; FB, Insta, Twitter पहले से है ब्लॉक
बताया जा रहा है कि उत्तरी कैरोलिना के रैले आवासीय क्षेत्र में एक शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। रैले पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना की सक्रिय जांच चल रही है। पुलिस इलाके के लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें