---विज्ञापन---

Texas Shooting: अमेरिका के टेक्सास में ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 साल के मासूम समेत 5 लोगों की हत्या

Texas Shooting: टेक्सास के क्लीवलैंड में 8 साल के बच्चे समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि गोलीबारी की घटना ह्यूस्टन से करीब 70 किलोमीटर दूर क्वलीवलैंड की है। पुलिस के मुताबिक, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 30, 2023 10:25
Share :
Cleveland, Gun violence, Texas, Texas shooting, US state

Texas Shooting: टेक्सास के क्लीवलैंड में 8 साल के बच्चे समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि गोलीबारी की घटना ह्यूस्टन से करीब 70 किलोमीटर दूर क्वलीवलैंड की है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 38 साल के फ्रांसिस्को ओरोपेजा के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कहा जा रहा है कि आरोपी को पड़ोसी के घऱ आने के दौरान सीसीटीवी फुटेज में अपनी राइफल के साथ देखा गया है।

---विज्ञापन---

कैसे हुई पूरी घटना?

बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतकों का घर आस-पास है। शनिवार को आरोपी अपने घर के आंगन में फायरिंग कर रहा था जबकि मृतक का परिवार इसी दौरान सोने की कोशिश कर रहा था। बार-बार फायरिंग की आवाज सुनने के बाद पीड़ित परिवार आरोपी के पास पहुंचा और उससे फायरिंग न करने को कहा। इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बच्चे समेत पांच लोगों की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए एआर स्टाइल राइफल का यूज किया है। उसने सभी पांच लोगों के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या की है। कहा जा रहा है कि वारदात के दौरान आरोपी नशे में था। बता दें कि इस साल चार महीने में अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की 18 घटनाएं सामने आई हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 30, 2023 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें