TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

सेक्स रैकेट का सरगना निकली एयर होस्टेस, एक रात के लेती थी ढाई लाख रुपये; ऐसे हुआ खुलासा

Air Hostess Prostitution kingpin: एक एयर होस्टेस सेक्स रैकेट का सरगना निकली है। पुलिस ने आरोपी एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एयर होस्टेस एक रात के £2,360 (2,48,520 इंडियन करेंसी) तक वसूलती थी। पुलिस ने मामले में तीन फ्लाइट अटेंडेंट को अलग-अलग पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में एक […]

पुलिस का दावा है कि एयर होस्टेस के पास 30 लड़कियों की लिस्ट थी, जिससे वो देह व्यापार कराती थी।
Air Hostess Prostitution kingpin: एक एयर होस्टेस सेक्स रैकेट का सरगना निकली है। पुलिस ने आरोपी एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एयर होस्टेस एक रात के £2,360 (2,48,520 इंडियन करेंसी) तक वसूलती थी। पुलिस ने मामले में तीन फ्लाइट अटेंडेंट को अलग-अलग पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो पेशे से मॉडल थी। मामला वियतनाम का है। रैकेट की सरगना की पहचान 26 साल की वो थी माई हान के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कस्टमर्स को लुभाने के लिए पुरुषों को फ्लाइट अटेंडेट्स की एयरलाइन की वर्दी वाली तस्वीर भेजी जाती थी। [caption id="" align="alignnone" ] 26 साल की माई हान वियतनाम एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी।[/caption] पुलिस का दावा है कि सेक्स रैकेट में करीब 30 फ्लाइट अटेंडेंट जुड़ी थी। बताया जा रहा है कि प्रोस्टिट्यूशन के लिए मुख्य आरोपी महिला ने शहर के एक पॉश इलाके रिएंग स्ट्रीट पर एक बिल्डिंग में किराए पर कमरा लिया था। ये भी पढ़ें: 11 साल के मासूम की हत्या के बाद बेड में छिपाई लाश, मां ने पति की ‘दोस्त’ पर लगाए ये आरोप

ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, वो थी माई हान पूर्व में वियतनाम एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी। पुलिस को एयर होस्टेस की वार्दी वाली हान की तस्वीरें मिली हैं। हो ची मिन्ह सिटी पुलिस विभाग ने गुरुवार को बताया कि 9 अगस्त को जिला 1 के बेन थान वार्ड के ले थी रिएंग स्ट्रीट पर मौजूद होटल में छापेमारी की गई। होटल के चार कमरों में चार लोग वेश्यावृत्ति में लिप्त थे। तीन फ्लाइट अटेंडेंट थीं और एक मॉडल थी। सभी की उम्र 20 साल के आसपास थी। [caption id="" align="alignnone" ] कुछ महीने पहले माई हान ने एयर होस्टेस का काम छोड़ दिया था।[/caption] पुलिस का दावा है कि पूछताछ में चारों महिलाओं ने कहा कि वो थी माई हान ने उन्हें इस काम में लगाया था। वहीं, वो थी माई हान ने भी कई फ्लाइट अटेंडेंट, मॉडल्स से संपर्क करने की बात स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी एयर होस्टेस के सोशल मीडिया जानकारी दी गई है कि वो वियतनाम में केबिन क्रू मेंबर है। उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल वाली कई तस्वीरें पोस्ट हैं।


Topics:

---विज्ञापन---