---विज्ञापन---

दुनिया

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ रूस जल्द करने जा रहा है ‘विक्ट्री डिक्लेयर’, आखिर क्यों खास है यह तारीख?

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन बहुत जल्द ही इस युद्ध में अपनी 'जीत' की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 21, 2025 22:56
Russian President Vladimir Putin
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

Russia Ukraine War Updates:  यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस कथित ‘जीत’ की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है। एक खुफिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में “जीत” की घोषणा करने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, रूस की योजना है कि वह 24 फरवरी 2025 को युद्ध की शुरुआत की तीसरी वर्षगांठ पर ‘जीत’ का ऐलान कर सकता है। कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेनी सैन्य खुफिया का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी है।

क्यों खास है 24 फरवरी?

बता दें कि 24 फरवरी 2022  को ही क्रेमलिन ने 2022 में कीव के खिलाफ अपने आक्रमण की घोषणा की थी। 24 फरवरी 2025 इस युद्ध की तीसरी वर्षगांठ होगी और रिपोर्ट्स के अनुसार रूस इस दिन को अपनी ‘जीत’ के रूप में दर्ज करना चाहता है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

एक खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस अपनी ‘जीत’ की घोषणा करने की योजना बना रहा है। क्रेमलिन इस घोषणा को न केवल यूक्रेन बल्कि नाटो (NATO) पर भी ‘जीत’ के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहा है। डेली एक्सप्रेस के अनुसार, खुफिया एजेंसी ने कहा, ‘रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कथित ‘जीत’ की घोषणा ‘राउंड डेट’ 24 फरवरी 2025 तक करने की तैयारी कर रहा है, जो पूरी तरह युद्ध की शुरुआत की तीसरी वर्षगांठ है।’ इसमें आगे कहा गया है कि इसके अलावा इन योजनाओं में ‘नाटो पर रूस की जीत’ भी शामिल हो सकती है, क्योंकि मॉस्को के प्रचार-प्रसार में लंबे समय से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को गठबंधन के साथ युद्ध बताया गया है।

ये भी पढ़ें:- रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द हो सकता है खत्म! दो महाशक्तियां इस बात पर हुई राजी, सऊदी अरब से आया बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बढ़ा तनाव

यह खुफिया रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिका और रूस के बीच उच्च स्तरीय वार्ता की खबरें आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना कर रहा है। इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने जेलेंस्की को एक ‘तानाशाह’ बताया था और चेतावनी दी थी कि उन्हें युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘तेजी से कदम उठाना चाहिए’ अन्यथा नेतृत्व करने के लिए उनका देश नहीं बचेगा। ट्रंप की यह  टिप्पणी उस बयान के बाद आई है जिसमें जेलेंस्की ने कहा था कि ट्रंप रूस द्वारा निर्मित ‘डिसइन्फॉर्मेशन स्पेस’ में जी रहे हैं। हाल ही में, ट्रंप दोनों देशों के बीच शांति समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं और युद्ध शुरू होने देने के लिए जेलेंस्की को दोषी ठहरा रहे हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हुई थी बैठक

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि बनने के बाद से ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अमेरिका-रूस ने मंगलवार को सऊदी अरब में कीव या यूरोपीय संघ के बिना मुलाकात की थी। यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की दिशा तलाशने के लिए सऊदी अरब ने अमेरिका और रूस के बीच पहली बैठक की मध्यस्थता की। इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच आम सहमति बनाना था कि किस तरह यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष पर विराम लग सकता है। बैठक खत्म होने के बाद रूस और अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई थी। रूस ने कहा कि ये कहना फिलहाल मुश्किल है कि युद्ध पर विराम लगाने की दिशा में दोनों देश करीब आ रहे हैं।

जेलेंस्की ने रद्द कर दिया था सऊदी का दौरा

रूस और अमेरिका के बीच सऊदी अरब में हुई चर्चा के के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी दौरा रद्द कर दिया था। जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन की गैरमौजूदगी में कोई भी फैसला उन्हें स्वीकार नहीं है। जेलेंस्की ने कहा कि वह 10 मार्च तक अपना दौरा रद्द कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध को खत्म करने का कोई भी फैसला यूक्रेन की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों द्वारा नाटो सदस्यता प्रदान करने पर असहमति रूस की मंशा से मेल खाती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 21, 2025 10:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें