---विज्ञापन---

मेरे जुड़वां बच्चे मर जाएंगे… जब गलती से प्रेग्नेंट महिला को दे दी अबॉर्शन की गोलियां

Abortion Pills Given To Pregnant Woman By Mistake: चार बच्चों की मां ने और बच्चों की चाह में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट हुई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसे गलती से अबॉर्शन की गोलियां दे दी गईं हैं। उस पल को याद करते हुए महिला ने बताया कि उसे एहसास […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 5, 2023 13:57
Share :
Abortion Pills Given To Pregnant Woman By Mistake

Abortion Pills Given To Pregnant Woman By Mistake: चार बच्चों की मां ने और बच्चों की चाह में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट हुई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसे गलती से अबॉर्शन की गोलियां दे दी गईं हैं। उस पल को याद करते हुए महिला ने बताया कि उसे एहसास हुआ कि गर्भ में पल रहे उसके जुड़वां बच्चे मर जाएंगे।

ब्रिटेन की 8 न्यूज नाउ से बातचीत में टिमिका थॉमस नाम की महिला ने बताया कि उसने एक फार्मेसी से दवा खरीदी थी। उस दौरान वो गर्भवती थी। चार बच्चों की मां टिमिका नॉर्थ लास वेगास में अपने स्थानीय कॉरियोनिक विलस सैम्पलिंग (सीवीएस) गई जहां उसने दवा ली। दवा लेने के बाद टिमिका को दर्दनाक और गंभीर ऐंठन का अनुभव होने लगा। इसके बाद उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है।

---विज्ञापन---

टिमिका ने कहा- ऐसा लगा सब बर्बाद हो गया

टिमिका ने बताया कि पहली चीज़ जो मुझे पता चला, वो ये कि जो दवा मैंने खाई, उसका यूज अबॉर्शन के लिए किया जाता है। मुझे लगा कि बच्चों के लिए जो कुछ भी मैंने किया था, वो सब बर्बाद हो गया। इसके बाद टिमिका ने नेवादा स्टेट बोर्ड ऑफ फार्मेसी में शिकायत दर्ज कराया। मामले की जांच पड़ताल के बाद दो फार्मासिस्टों पर जुर्माना लगाया गया और उनके लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए।

फार्मासिस्ट पर लगाया $10,000 का जुर्माना

इस बीच, सीवीएस पर $10,000 का जुर्माना लगाया गया। जांच में सामने आया कि एक टेक्निशियन ने अपने प्रिस्क्रिप्शन में गलत नाम लिख दिया था। इस दौरान वहां मौजूद दूसरे शख्स को भी ये गलती नहीं दिखी। टिमिका को भी सलाह देते वक्त दूसरे शख्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

---विज्ञापन---

एक बयान में फार्मासिस्ट ने का कि 2019 में हुई प्रिस्क्रिप्शन घटना के लिए अपने मरीज से माफी मांगी है और इस मामले में नेवादा बोर्ड ऑफ फार्मेसी के साथ सहयोग किया है। हमारे मरीजों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी नंबर एक प्राथमिकता है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 05, 2023 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें