TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

मरकर 7 मिनट में जिंदा हुआ एक्टर; बताया-क्या हुआ उन पलों में, जानें कहां-कहां घूमकर आया ये शख्स

Shiv Grewal Death Experience, लंदन: आजकल हंसते-खेलते आदमी की मौत हो जाने और फिर कुछ पल के लिए फिर से जान लौट आने की घटनाएं बहुत देखने-सुनने में आ रही हैं। हालांकि ये लोग ज्यादा जिंदा नहीं रह पाते। कुछ के घर वाले तो मृत शरीर में हलचल के बाद आनन-फानन में डॉक्टर तक दौड़ […]

Shiv Grewal Death Experience, लंदन: आजकल हंसते-खेलते आदमी की मौत हो जाने और फिर कुछ पल के लिए फिर से जान लौट आने की घटनाएं बहुत देखने-सुनने में आ रही हैं। हालांकि ये लोग ज्यादा जिंदा नहीं रह पाते। कुछ के घर वाले तो मृत शरीर में हलचल के बाद आनन-फानन में डॉक्टर तक दौड़ लगाते हैं, लेकिन वहां जाते-जाते जिंदगी की उम्मीद फिर छिन चुकी होती है। इससे बहुत हद तक मिलता, मगर एकदम उलट एक किस्सा है ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के स्टेज एक्टर शिव ग्रेवाल का। वह पिछले 10 साल से अपने उन 7 मिनट के अनुभव लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। घटना 9 फरवरी 2013 की है। हाल ही में पीए रियल लाइफ के साथ शेयर किए अपने उस वक्त के अनुभव में शिव ग्रवाल ने बताया कि वह दक्षिण-पूर्व लंदन में स्थित अपने घर के पास पत्‍नी एलिसन के साथ लंच कर रहे थे। अचानक उन्हें (शिव को) कार्डियक अरेस्ट आया तो घबराई पत्नी ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया। मदद मिली तो अस्पताल पहुंचते-पहुंचते खबर मर जाने की मिली। इसके बाद शरीर में कुछ हलचल महसूस हुई तो डॉक्टर्स ने आनन-फानन में हार्ट सर्जरी करने का फैसला किया। शिव ग्रेवाल बताते हैं कि 7 मिनट के उस अंतराल में उन्हें आत्मा और शरीर को अलग-अलग महसूस किया। वह खुद को शून्य में महसूस कर रहे थे, एकदम भारहीन। ऐसा लग रहा था-जैसे वह पानी में तैर रहे हैं। फिर एक समय ऐसा भी आया जब वह पूरे अंतरिक्ष को देख पा रहे थे। वहां उल्का पिंड मौजूद थे। इतना ही नहीं, शिव को ये भी महसूस हुआ कि वह  चंद्रमा पर यात्रा कर रहे हैं। हालांकि मन का एक कोना ये भी चाह रहा था कि वह जल्दी से अपने शरीर में वापस चले जाएं और अपनी पत्नी के साथ जीवन बिताएं। ग्रेवाल के मुताबिक उस दर्दनाक घटना से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। हालांकि उस अनुभव ने उनकी जिंदगी बदल दी। अब वह अपने इस अनूठे अनुभव का डॉक्‍यूमेंटेशन करके उसकी प्रदर्शनी लगाते हैं। अब लंदन के कर्मा सैंक्टम सोहो होटल में 24 सितंबर तक चलने वाली 'रिबूट' प्रदर्शनी में शिव ग्रेवाल अपने अनुभव फिर से प्रदर्शित करने वाले हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.