भारत के 5 सबसे अमीर Youtubers, देखें लिस्ट

Ashutosh Ojha

dollors की बारिश

हमारे देश में कुछ लोग youtube से इतना कमाते हैं कि उनकी इनकम का फिगर देखकर आपको यकीन ही न हो। लेकिन ये सच है। जानते हैं देश के उन अमीर youtubers के बारे में जिन पर हर महीने होती है dollors की बारिश...

BB Ki Vines (Bhuvan Bam)

26.4 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ भुवन बाम का चैनल BB Ki Vines लिस्ट में 5वें नंबर पर है। इनकी कुल नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 33 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Carryminati (Ajey Nagar)

Carryminati के नाम से मशहूर अजय नागर के Youtube चैनल पर 41.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41.5 करोड़ रुपए है और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

Ashish Chanchlani

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'आशीष चंचलानी'  हैं, जो Youtube पर मल्टीपल करेक्टर में नजर आते हैं। उनके Youtube पर 30.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी(लगभग 41.5 करोड़ रुपए) है।

Amit Bhadana 

24.5 मिलियन सब्सक्राइबर और 7 मिलियन डॉलर( लगभग 58 करोड़) की नेटवर्थ के साथ अमित भड़ाना सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं।

Technical Guruji 

टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके Youtube पर 23.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 55 मिलियन डॉलर यानी लगभग 457 करोड़ रुपए है।