TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Fast & Furious फिल्म देख चोर लूटने पहुंचे ATM, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो

Viral Video: अकसर एटीएम तोड़ने या एटीएम में चोरी या लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एटीएम को कार से बांधकर तोड़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। नाकाबपोश […]

Thieves came to rob ATM

नाकाबपोश लूटेरे पहुंचे एटीएम

इस वायरल वीडियो में एक एटीएम बूथ दिखाई पड़ रहा है। कुछ नाकाबपोश लूटेरे कार में बूथ पर पहुंचे थे। कार में रस्सी बांधकर एटीएम में बांध देते हैं। फिर आगे वीडियो में जो होता है उसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। लोग चोरों के बारे में कमेंट कर रहे हैं।

मशीन टूट गई

वीडियो में दिखाई पड़ता है कि अभी एक बदमाश कार में रस्सी बांधकर बाहर ही निकल रहा होता है कि उसका साथ बदमाश कार को आगे बढ़ा देता है। इससे बाहर निकल रहा बदमाश धड़ाम जमीन पर जा गिरता है। वीडियो में एटीएम बूथ का शीशा, गेट और मशीन का कुछ हिस्सा टूटकर गिरता हुआ भी दिख रहा है। यह पता नहीं चला चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो सके के नहीं।

Fast & Furious के सीन देखकर आए ..

नेटिजन्स वीडियो को जमकर देख रहे हैं, अब तक वीडियो पर 90 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। 550 से अधिक लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में कोई चोरों पर हंस रहा है तो इसे मस्त आइडिया बता रहा है। किसी ने कहा हॉलीवुड मूवी Fast & Furious के सीन से चोर प्रभावित लगते हैं। लेकिन कार गलत चुन ली।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---