Viral Video: आए दिन सड़कों पर लोगों के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझने के वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मियों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों ने महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।
ट्राॅफिक वाल्याची दादागिरी बघा. This is inhuman and has no right to touch civilians. He shall be terminated With Immediate Effect @MTPHereToHelp @CPMumbaiPolice @Dev_Fadnavis @India_NHRC @mid_day @DGPMaharashtra @MahaDGIPR
Strict and immediate action is expected.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/GRs30vHOR3— Darshan Soni (@DarshanSoniCRPC) February 8, 2024
एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए
महज 30 सेकंड के इस वीडियो में बाइक सवार दो पुलिसकर्मी एक फ्लाईओवर के नीचे युवक को रोकते हैं। इसके बाद बाइक से उतरकर एक पुलिसकर्मी युवक की जमकर पिटाई करने लगता है। एक के बाद एक युवक को कई थप्पड़ रसीद करता है। जब इससे भी उसका मन नहीं भरता तो वह उसकी लात-घुसों से उसे पीटता है। किसी तरह युवक पुलिसकर्मी से बचकर किनारे में एक दीवार पर बैठ जाता है। पुलिसकर्मी वहां पर भी जाकर उससे उलझता है।
वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस
जानकारी के अनुसार यह वीडियो संभाजी नगर का है। किसी कार सवार व्यक्ति ने इसे अपनी कार के अंदर से बैठकर बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र पुलिस अधिकारियों से आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।
दिनदहाड़े हुई घटना किसी ने नहीं किया विरोध
यह पूरी घटना दिनदहाड़े हुई। जब पुलिसकर्मी युवक को पीट रहे थे तो सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी। घटनास्थल के आसपास भी काफी लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी पुलिसकर्मियों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। बड़ी संख्या में नेटिजन्स वीडियो के कमेंट में पुलिसकर्मियों को आए दिन लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करने और लोगों को तंग करने की बात कर रहे हें।