Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: मुझे साबुन खाना पसंद है, महिला ने कहा और खा गई, इंस्टाग्राम वीडियो के अंत में है ट्विस्ट

Baker Suchi Dutta Instagram Video : कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनको देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर एक महिला (बेकर सुचि दत्ता) को साबुन खाते हुए देखा जा सकता है। बेकर सुचि दत्ता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को मजाक के साथ शेयर करते हुए लिखा, मुझे […]

Baker Suchi Dutta
Baker Suchi Dutta Instagram Video : कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनको देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर एक महिला (बेकर सुचि दत्ता) को साबुन खाते हुए देखा जा सकता है। बेकर सुचि दत्ता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को मजाक के साथ शेयर करते हुए लिखा, मुझे साबुन खाना बहुत पसंद है।

सुचि ने खाया साबुन ?

सुचि को, वीडियो की शुरुआत में वह एक हाथ में डेटॉल हैंडवॉश की बोतल और दूसरे हाथ में 'साबुन की टिकिया' पकड़े हुए देखा जा सकता है। वहीं टेक्स्ट इंसर्ट में उन्होंने लिखा है, Which tastes is better. इसके बाद जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एक और टेक्स्ट इंसर्ट दिखाई देता है जिसमें लिखा होता है, I Love Soap. इसके बाद सुचि, साबुन जैसी दिख रही टिकिया को खा जाती हैं। वीडियो जब खत्म होता है, तब पता चलता है कि उन्होंने साबुन नहीं खाया बल्कि साबुन जैसा एक केक खाया है। यह भी पढ़ें - किसी अपने के मरने के बाद क्यों मुंडवाते हैं सिर? बताए जाते हैं कई कारण

इंस्टाग्राम यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो को लेकर कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट किए हैं, उनका मानना है कि वीडियो में सुचि ने साबुन खाया। एक यूजर ने कमेंट किया, किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए, पूरा वीडियो देखिए सच का पता चल जाएगा। कई अन्य ने भी वीडियो पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---