PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। पहला मुकाबला पाकिस्तान ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। वेस्टइंडीज ने 120 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया।
हालांकि मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी साजिद खान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोमेल वारिकन के बीच WWE जैसे अंदाज में स्लेजिंग हुई। दरअसल जब जोमेल वारिकन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्हें आउट कर साजिद खान ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना के स्टाइल में उन्हें स्लेज किया था। बाद में जोमेल वारिकन ने भी दूसरी पारी में साजिद खान को आउट कर अपना बदला लिया। उन्होंने भी साजिद का जवाब भी उन्हीं के अंदाज में दिया। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।