Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेमीफाइनल के लिए चारों टीम तय हो गई है। ग्रुप ए से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरे ग्रुप से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट का हासिल कर लिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है टीम इंडिया का मुकाबला किस टीम से होना है। आइये जानते हैं कि सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ टीम इंडिया का मैच हो सकता है।
अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देती है तो वो अपने ग्रुप में नंबर वन पर रहेगी। ऐसे में अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जाती है तो उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाती है तो उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में अब सभी की निगाह भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई है। हालांकि टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टॉप पर रहकर अपने लीग मैच का सफर खत्म करना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो