Virat Kohli: 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच में 30 शतक और 9230 रन बनाने के बाद लाल गेंद से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली फिलहाल भारत के लिए वनडे प्रारूप खेलना जारी रखेंगे। हालांकि वह वनडे से कब संन्यास लेंगे।
इसका जवाब इशारों ही इशारों में मिल चुका है। माना जा रहा है कि वनडे प्रारूप से विराट कोहली वनडे विश्व कप 2027 के बाद संन्यास ले सकते हैं। विराट कोहली का टारगेट फिलहाल वनडे विश्व कप 2027 है। रोहित और विराट के लिए ये आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा है। इसके अलावा विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी कह चुके हैं विराट वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीजियो देख सकते हैं।