Virat Kohli: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों शोरों के साथ कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली से खासा उम्मीदें हैं। भारत का बल्लेबाजी विभाग कहीं न कहीं विराट के कंधों पर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विराट कोहली के लिए खास होने वाली है, क्योंकि कोहली इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली 14 हजार रन बनाने से केवल 37 रन दूर हैं। इसके अलावा विराट कोहली वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।
वहीं कोहली बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली के नाम वनडे प्रारूप में 154 कैच हैं, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 156 कैच पकड़े हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।