---विज्ञापन---

Crakk Movie Public Review: विद्युत् के अच्छे स्टंट हैं लेकिन हिंदी इरिटेट कर रही है

Crakk Movie Public Review: विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा' पर पब्लिक रिएक्शन सामने आया है। चलिए जानते हैं इस फिल्म को देख लोगों का क्या कहना है। क्या ये फिल्म अपनी स्टोरी लाइन और एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों को इम्प्रेस करने में पास हुई या फेल हो गई। देखते हैं इस फिल्म पर लोगों ने किया टिप्पणियां की हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 23, 2024 20:34
Share :
विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की केमिस्ट्री में कितना दम?

Crakk Movie Public Review: विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) स्टारर फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ (Crakk – Jeethegaa Toh Jiyegaa!) देखने के बाद ऑडियंस का क्या रिएक्शन है ये जान लेते हैं। थिएटर से निकलने के बाद दर्शकों का दावा है कि फिल्म में एक्शन काफी जबरदस्त है। विद्युत ने गजब के स्टंट किए हैं। साथ ही फिल्म में कोई वल्गैरिटी नहीं है ऐसे में आप इसे अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं। बात अगर केमिस्ट्री की करें तो ऑडियंस को उसमें भी कोई कमी नहीं लगी। सभी ने केमिस्ट्री की तारीफ की है। लेकिन नोरा ने अपनी एक्टिंग से सभी को निराश कर दिया। एक्ट्रेस की इन्वॉल्वमेंट फिल्म में कुछ खास नहीं दिखी। दर्शकों का कहना है कि वो तो सिर्फ ग्लैमर के लिए फिल्म का हिस्सा थीं। साथ ही एक्ट्रेस की हिंदी भी लोगों को इरिटेट कर रही थीं।

यह भी पढ़ें: Crakk X Review: विद्युत जामवाल के स्टंट के मुरीद हुए फैंस तो कुछ ने बताया, सिरदर्द है फिल्म

इस फिल्म में गेम का कांसेप्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगा। फैंस ने कहा कि उन्हें ये कहानी देख कभी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के एपिसोड्स की याद आ गई तो कभी इसने ‘लक’ मूवी की याद दिला दी। कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को ‘धूम’ से भी कम्पेयर किया है। कुल मिलाकर गेम का कांसेप्ट सभी को पसंद आया। वहीं, विद्युत जामवाल की एक्टिंग को मिक्स्ड रिएक्शंस मिले हैं।

First published on: Feb 23, 2024 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें