IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया की नजर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी। वहीं बांग्लादेश के पास सीरीज में बराबरी करने का आखिरी मौका है। वहीं, सभी की निगाह टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर टिकी हुई है। चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है। इसी के साथ सरफराज खान के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बताया कि हर मैच में सभी को मौका नहीं मिल सकता है। हम खिलाड़ियों से लगातार बात करते हैं। हम उन्हें बताते रहते हैं कि उनका समय आएगा। उन्हें अपनी तैयारी पूरी रखनी है। बता दें कि विराट कोहली, राहुल और पंत की वापसी के बाद ध्रुव जुरेल को मौका नहीं मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: