WTC Points Table: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। अभी तक यह मैच बारिश से प्रभावित रहा है। दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके अलावा तीसरे दिन भी बारिश के आसार बने हुए हैं। ऐसे में अगर ये मैच बारिश की वजह से ड्रॉ होता है तो भारत को WTC में नुकसान हो सकता है।
WTC में अभी तक भारत ने 10 टेस्ट मैचों में 7 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया को सिर्फ दो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया का अभी जीत का प्रतिशत 71।67 है। वहीं अगर कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ पॉइंट शेयर करने पड़ेंगे। भारत और बांग्लादेश को ऐसे हालात में 4-4 पॉइंट शेयर करने पड़ेंगे। ऐसे में भारत को 8 अंक का नुकसान होगा। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम
ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट की कब हुई थी शुरुआत, जानें पहली बार कौन सी टीमों ने खेला था मैच?