Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna: अभिनेता विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्किमा मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में भी बिजी हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज सामने आते रहते हैं। विक्की और रश्मिका की फिल्म ‘छावा’ अब अपनी रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है और फिल्म को 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म को लेकर बज भी बन रहा है।
सालों पुरानी कहानी
बता दें कि विक्की और रश्किमा की ये फिल्म कोई ऐसी-वैसी फिल्म नहीं है बल्कि ये फिल्म संभाजी महाराज पर बनी है। इस फिल्म का हर एक किरदार सालों पुरानी कहानी से जुड़ा हुआ है और इसमें वो गाथा दिखाई गई है, जो आज भी भारत को गर्व महसूस कराती है।
विक्की और रश्मिका ने क्या कहा?
गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब प्यार दिया है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? इस बीच अब विक्की कौशल और रश्मिका ने News24 से बात की। इस दौरान दोनों सितारों ने फिल्म को लेकर कई चीजों का खुलासा भी किया। आइए जानते हैं कि आखिर विक्की और रश्मिका ने क्या कहा? ये जानने के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam के बाद दो और बड़ी फिल्में होंगी रि-रिलीज, फिर एक्शन और रोमांस करते नजर आएंगे Emraan Hashmi