Uttar Pradesh News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान योगी ने संभल हिंसा और खुदाई में मिली मूर्तियों को लेकर भी विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। सीएम ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की 7 सीटों पर जीत का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पर चुटकी ली। सीएम ने कहा कि आपकी खटाखट को जनता ने सपाचट कर दिया।
सीएम ने कहा कि न केवल एनडीए गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है। बल्कि करहल और सीसामऊ में भी सपा की जीत का अंतर मामूली कर दिया है। अगर वहां चच्चू (शिवपाल यादव) नहीं होते तो बीजेपी की जीत होती। योगी आदित्यनाथ की बातों का शिवपाल यादव ने भी जवाब दिया। सीएम आदित्यनाथ ने और किन-किन बातों का जिक्र किया। जानने के लिए देखते हैं ये विशेष रिपोर्ट…