Uddhav Thackeray: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) ने जल्द ही सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि MVA में सीट शेयरिंग पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी कांग्रेस और शिवसेना के बीच कई सीटों पर गतिरोध चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उद्धव ठाकरे कांग्रेस को ऐसी सीटें ऑफर कर रहे हैं जहां कांग्रेस का जनाधार ही नहीं है और पार्टी का जीतना मुश्किल है।
बीजेपी पार्टी से गोपाल चिनय्या शेट्टी हैं सांसद
बताया जा रहा है कि शिवसेना ने कांग्रेस को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट ऑफर की है। जबकि इस सीट पर गुजराती और मारवाड़ी समुदाय के मतदाता हैं, जो भाजपा समर्थक बताए जाते हैं। फिलहाल यहां से बीजेपी पार्टी से गोपाल चिनय्या शेट्टी सांसद हैं। 2019 में शेट्टी ने कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ी अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर को रिकॉर्ड 4.65 लाख वोटों के अंतर से हराया था। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ऐसा करके उद्धव ठाकरे अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का फायदा करते ही नजर आ रहे हैं।