IPL 2025: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, DC प्रबंधन उन्हें कप्तान बना सकता है। टीम ने नीलामी में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को भी खरीदा रहा। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल पर विश्वास जताना चाहता है।
अक्षर पटेल एक बार IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। दरअसल, ऋषभ पंत को BCCI ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। अगर उनके आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 150 मैचों में 21.47 की औसत से 1,653 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 123 विकेट भी लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: