---विज्ञापन---

INDIA ने पटना में दिखाई ताकत, एक मंच पर आए राहुल, तेजस्वी और अखिलेश, देखिए Video

INDIA Alliance Rally In Patna: पटना में विपक्षी गठबंधन ने रविवार को जनविश्वास रैली आयोजित कर अपनी ताकत दिखाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस रैली का हिस्सा बने। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Mar 3, 2024 14:40
Share :
एक मंच पर आए थे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव

INDIA Alliance Rally In Patna: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को विपक्षी महागठबंधन की रैली हो रही है। इस रैली में राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक मंच पर साथ नजर आए। गांधी मैदान में हो रही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भाजपा के आईटी सेल से डरने वाले नहीं हैं। आरक्षण की सीमा को 75 प्रतिशत तक करने का काम हमने किया। बिहार में जो 17 साल में नहीं हो पाया था वह हमने कर दिखाया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोसती है। इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार की जदयू को भी निशाने पर लिया और कहा कि यह पार्टी 2024 में खत्म हो जाएगी।

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Mar 03, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें